तारा सिंह फिल्म में शानदार लुक दिखाई दे रहे हैं और इस टीचर में वह दमदार डायलॉग बोलते भी दिखाई दे रहे हैं। सनी देओल फिल्म में ब्लैक कलर का कुर्ता और पगड़ी पहने दिखाई दे रहे हैं।
फिल्म गदर 2 का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला की आवाज आती है जो कह रही है ‘यह दामाद है पाकिस्तान का.. उसे नारियल दो.. टीका लगाओ वरना वह दहेज में लाहौर ले जाएगा’। सनी देओल, तारा सिंह के किरदार में एक बार फिर से फैंस का दिल जीतेंगे।
गदर में सकीना और तारा सिंह की प्रेम कहानी को लोगों ने खूब पसंद किया था और एक बार फिर से दोनों की नई कहानी देखने को मिलेगी।