मशरक नगर पंचायत के वार्ड नं- 6के निवासी डॉ राकेश कुमार सिंह की पुत्री रित मयूर सिंह ने राजस्थान के जयपुर के आमेर में आयोजित मिस इको टीन प्रतियोगिता 2023 में विजेता घोषित हुई। इसमें अलग-अलग राज्यों से 50 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिनकी उम्र 14 से 19 साल के बीच थी।
इस कॉम्पिटिशन का आयोजन स्टार प्रोडक्सन की तरफ से आयोजित किया गया था जिसमें कई राउंड की प्रतियोगिता में पटना की जीडी गोयनका की वर्ग 12 की छात्रा रित मयूर सिंह को मिस इको टीन प्रतियोगिता 2023 का ताज पहनाया गया।
रित मयूर सिंह मशरक नगर पंचायत के वार्ड नंबर-6 के निवासी हार्डवेयर व्यवसायी बैधनाथ सिंह की पोती और डॉ राकेश कुमार सिंह व मां उषा सिंह की बेटी हैं। डॉ राकेश कुमार सिंह सिवान जिले के बसंतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सक के पद पर कार्यरत हैं। वही मां गृहणी हैं।