नई दिल्लीः चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारत पहले दिन 6 विकेट पर 300 रन बनाकर मजबूत स्थिति में आ गया है। कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। रोहित शर्मा ने शतक के साथ इस मैच से वापसी करते हुए शानदार शतक ठोंका। ये उनके टेस्ट करियर का सातवां शतक है। उन्होंने 231 गेंदे खेलकर 18 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के लगाए, वह 161 रन बनाकर आउट हुए।