देहरादून: उत्तराखंड सरकार की और से प्रदेश के सभी महाविधालयों को 4 जी इंटरनेट सेवा से जोड़ने का कार्य शुरु की गया है, इसके तहत राजकीय महाविधालय रुद्रप्रयाग को जियो 4 जी इंटरनेट सेवा से जोडा गया। जिसका शुभारंभ स्थानीय विधायक श्री भरत सिंह चौधरी द्वारा किया गया।इस मौके विधायक भरत चौधरी ने कहा की सरकार का 4 जी इंटरनेट सेवा से महाविधालयों को जोड़ने का उद्देश्य महाविधालय के छात्र/छात्राओं को इंटरनेट के माध्यम से आन लाइन पढाई प्रारम्भ कराना है,इससे दूरस्थ क्षेत्र के छात्र/छाताओं को आनलाइन माध्यम से अध्ययन में सुविधा मिलेगी।
कोविड-19 के कारण 4 जी इंटरनेट सेवा की और अधिक आवश्यक विद्यालयों में महसूस की जा रही है। आन लाइन पढाई से छात्र/छात्राओं को सुविधा मिलेगी। छात्र/छात्राओं को आनलाइन पढाई के साथ-साथ कही महत्वपूर्ण जानकारियों के साथ ही ई-लाइब्रेरी के माध्यम से भी अपनी पढाई कर सकते हैं। उन्होने कहा की जल्द जनपद के अन्य महाविधालयों में भी 4जी सेवा से कनेक्ट किया जायेगा। जिससे छात्र/छात्राओं को अपनी पढाई जारी रखने में सुविधा मिलें। उन्होने कहा की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने में सरकार और वो खुद लगातार प्रयास कर रहे हैं। सभी महाविधालयों में अधिकतम विषयों में शिक्षकों की नियुक्ति हो चुकी है। उन्होने कहा महाविधालय के बेहतर शिक्षा बच्चों को मिले इसके लिए महाविधालय की और से जो उचित सुझाव व जब भी महाविधालय को उनकी जरुरत होगी। वो हर समय उपलब्ध है। वही महाविधालय के प्रधानाचार्य डा. सत्यपाल सिंह ने 4 जी सेवा का शुभारंभ होने धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कहा की यह सरकार की और छात्र/छात्रों के लिए अच्छी पहल की गई है। इसका फायदा निश्चित ही महाविधालय के बच्चों को मिलेगा। इसके साथ ही महाविधालय में विधायक निधि से हुये कार्यों के लिए भी विधायक भरत सिंह चौधरी को धन्यवाद किया। उन्होने कहा की समस्त महाविधालय का स्टाप मिलकर महाविधालय में बेहतर शिक्षा का माहौल ओर अच्छे संस्कार और शिक्षा मिले इस प्राथमिकता के साथ कार्य करेंगे। महाविधालय के ऐसो. प्रोफेसर डा. डी एस चौहान 4 जी सेवा का शुभारंभ के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए इसकी जररुत और छात्र/छात्रों के लिए इसकी उपयोगिता पर अपने विचार रखे। इस मौके पर महाविधालय के ऐसो. प्रोफेसर जगमोहन रावत, नवीन कुमार महाजन, डा. श्रीकांत नौटियाल, डा. सुरेन्द्र सिंह रावत, डा. वीर विक्रम भारती, डा. सुरीभ गुप्ता, डा. पूनम गैरोला,डा.सुनीता असवाल,डा. मनोज नौटियाल,सहायक स्टाप राकेश बुटोला, सतेन्द्र सिंह देवेन्द्र सिंह, जगमोहन लाल, विजेन्द्र सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा. रजनी रौथाण द्वारा किया गया।