नई दिल्ली: कोरोना महामारी में फैशन की मार्किट बदल गई है। इसका असर बाजारों में दिखने लगा है। डिजाइनर कपड़ों के साथ अब मैचिंग मास्क और ग्लव्स भी बाजार में बिकने लगे हैं। अपने कपड़ों से मैच करता मैचिंग डिजाइनर मास्क खासकर महिला वर्ग को बहुत भा रहा हैं। वैसे तो सभी तरह के कस्टमर रंग-बिरंगे मास्क को पसंद कर रहे हैं। बाजार में आपको हर तरह के ट्रेंड के मास्क मिल जायेंगे। बच्चों को खुश करने के लिए कई कम्पनियों ने कार्टून करैक्टर के मास्क बना दिए हैं। वैसे तो कॉटन के मास्क ज्यादा पसंद किये जा रहे हैं, लेकिन इसके अलावा पाॅलिस्टर, सिल्क आदि के मास्क भी ग्राहको का लुभा रहे हैं।