नार्थ-ईस्ट

महकमाधिपति प्रदीप कुमार द्विवेदी बाढ़ प्रभावितों के लिए राहत शिविर खोलने के लिए पुरी तरह तैयार

जोनाई: धेमाजी जिले के जोनाई महकमा के महकमाधिपति प्रदीप कुमार द्विवेदी आईएएस ने आज महकमे के बाढ परिस्थिति के बारे में स्थानीय संवाददाताओं को विस्तार से जानकारी दी। महकमाधिपति प्रदीप कुमार द्विवेदी ने कहा कि महकमे में पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बारिश से महकमे में बाढ़ से राजस्व विभाग के सौ से […]

जोनाई: धेमाजी जिले के जोनाई महकमा के महकमाधिपति प्रदीप कुमार द्विवेदी आईएएस ने आज महकमे के बाढ परिस्थिति के बारे में स्थानीय संवाददाताओं को विस्तार से जानकारी दी। महकमाधिपति प्रदीप कुमार द्विवेदी ने कहा कि महकमे में पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बारिश से महकमे में बाढ़ से राजस्व विभाग के सौ से अधिक गांव और करीब 9839 परिवार के लोग प्रभावित हुए हैं। करीब साठ हजार से अधिक लोग बाढ़ के चपेट में हैं। बाढ़ से करीब 6400 हेक्टेयर कृषि भूमि प्रभावित हुए हैं।

महकमा प्रशासन के तरफ से बाढ़ पीड़ितों को बुधवार तक राहत सामाग्री जैसे चावल 980 क्विंटल , दाल 178 क्विंटल , नमक और 3700 तिरपाल आपुर्ति किया गया । साथ ही बाढ़ पीड़ितों लोगों के पशुओं के लिए चारा करीब 160 क्विंटल आपुर्ति किया गया है। महकमाधिपति प्रदीप कुमार द्विवेदी ने कहा कि नाहर सिले गांव में एक दो वर्षीय बच्ची और अकलेन शांतिपुर गांव में एक साठ वर्षीय वृद्ध सहित कुल दो लोग अबतक बाढ़ में जान गंवा चुके हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा दवा वितरण किया जा रहा है। महकमाधिपति ने कहा कि आजतक राहत शिविर नहीं बनाया गया है। महकमा प्रशासन राहत शिविर खोलने के लिए पुरी तरह से तैयार है। मगर बाढ़ पीड़ित लोग राहत शिविरों में आना नहीं चाहते हैं।