नार्थ-ईस्ट

बेरोजगारों को आत्मनिर्भर बनाने वालों को किया सम्मानित

देवेन्द्र कुमार पांडेय लखीमपुरः अखिल असम बेरोजगार संस्था की लखीमपुर जिला समिति के सभापति विनोद दास तथा संयुक्त सचिव भूपेन सोनोवाल ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि आज 16 जनवरी को लखीमपुर बेरोजगार संस्था के आदर्श बाजार स्थित कार्यालय प्रांगण में राज्यिक समिति के सौजन्य से और लखीमपुर जिला समिति के सहयोग से […]

देवेन्द्र कुमार पांडेय

लखीमपुरः अखिल असम बेरोजगार संस्था की लखीमपुर जिला समिति के सभापति विनोद दास तथा संयुक्त सचिव भूपेन सोनोवाल ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि आज 16 जनवरी को लखीमपुर बेरोजगार संस्था के आदर्श बाजार स्थित कार्यालय प्रांगण में राज्यिक समिति के सौजन्य से और लखीमपुर जिला समिति के सहयोग से विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता संस्था की केन्द्रीय समिति के सचिव जीवन राजखोवा ने की।

केंद्रीय समिति के सांगठनिक सचिव मुहम्मद फजलुर रहमान और लखीमपुर जिला समिति के सभापति विनोद दास द्वारा संचालित सभा में बेरोजगारों को संस्थापन देने में सक्षम प्रतिष्ठित व्यवसायी उदय शंकर हजारिका ,ज्योति प्रसाद हजारिका, तरुण दत्त, नरेन्द्र महेश्वरी, नूर अहमद महेन दास, उद्योगी द्वीपेन बरा, हेमंत सैकिया, पशु पालक बी राजखोवा, आदर्श किसान सोभेश्वर गगोई, धर्मेश्वर दत्त और 50 साल से अधिक पद पथ पर व्यवसाय कर तीन बेरोजगारों को संस्थापन देनेवाले योगेन्द्र सिंह को सम्मानित किया गया !साथही चेतिया गाँव के प्राथमिक विद्यालय की सह शिक्षिका रूपा चेतिया राजखोवा ने गरीबी रेखा के नीचे के दस लोगों में कम्बल वितरित किया ! बेरोजगार संस्था के सदस्यों तथा स्थानीय लोगी की उपस्थित में सम्पन्न सभा में अर्ध शताधिक लोगो को सम्मानित किया गया।