नार्थ-ईस्ट

सैनिक स्कुल ईस्ट सियांग में वृक्षरोपण कार्यक्रम आयोजित

पासीघाट: अरुणाचल प्रदेश की शिक्षा विभाग के ईंजिनियरींग विंग की ओर से ईस्ट सियांग जिला के निग्लाक स्थित सैनिक स्कुल ईस्ट सियांग में शनिवार (23 अप्रैल) को वृक्षरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नव निर्माणाधिन स्कुल परिसर में आयोजित वृक्षरोपण कार्यक्रम में 120 पौधों को विद्यालय परिसर में लगाया गया। जहां पर सैनिक स्कुल ईस्ट […]

पासीघाट: अरुणाचल प्रदेश की शिक्षा विभाग के ईंजिनियरींग विंग की ओर से ईस्ट सियांग जिला के निग्लाक स्थित सैनिक स्कुल ईस्ट सियांग में शनिवार (23 अप्रैल) को वृक्षरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नव निर्माणाधिन स्कुल परिसर में आयोजित वृक्षरोपण कार्यक्रम में 120 पौधों को विद्यालय परिसर में लगाया गया।

जहां पर सैनिक स्कुल ईस्ट सिायंग के प्रिंसिपल कमांड़र प्रविण कुमार पोला, प्रशासनिक अधिकारी गौरव सोराण, आरजीयू के एसोसिएट प्रोफेसर तथा अभिभावक प्रतिनीधि डॉ. मारपे सोरा, ईस्ट सियांग जिला के डीडीएसी ओधूक ताबिंग, रुकसिन स्वास्थय केन्द्र के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. कादुम जनोम, रुकसिन स्थित विद्युत विभाग के अभियंता राजीव पानयांग तथा आरक मोदी, एआईपीआरओ एच के राय, सैनिक स्कुल के वरिष्ठ शिक्षक मनोज डेका, प्रभारी प्रशासनिक अधिकारी सुजय बनर्जी, स्कुल के युडीसी सुबेदार जीएसएस कृष्णा (रिटायर्ड़) सहित कई अभिभावकों ने भी इस वृक्षरोपण कार्यक्रम में भाग लिया। साथ ही 23 मार्च को जन्म दिन के अवसर पर दो कैडेटों ने भी वृक्षरोपण किया और उनकी देखभाल का संकल्प लिया।

इस अवसर पर स्कुल के प्रिंसिपल कमांड़र प्रविण कुमार पोला ने कहा कि हमारे द्वारा लगाये गये पौधें आने वाली पीढ़ियों के लिए बेहतर वातावरण प्रदान करेंगे। साथ ही उन्होने कहा कि जहां कहीं भी संंभव हो हर व्यक्ति पौधे लगाए और यह सुनिश्चित करें कि पौधे जीवित रहें और भविष्य में बड़े पेड़ बन जाये। श्री पोला ने वृक्षरोपण कार्यक्रम के लिये शिक्षा विभाग की ईंजिनियरींग विंग की भी सराहना की और उम्मीद जताई की आने वाले दिनों में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होते रहेगें।

वृक्षरोपण कार्यक्रम के बाद में सैनिक स्कुल ईस्ट सियांग के परिसर स्थित प्रधानाध्यापक के कक्ष में एक समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। जहां पर बिजली विभाग के अधिकारीयों के साथ नव निर्माणाधिन विद्यालय में बिजली की समुचित व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था के बारे में चर्चा की गई। उल्लेखनीय हैं कि आगामी पांच मई को तीन, चार और पांच बैच के कैडेटों के लिये स्कुल खोलने की जोरदार तैयारीयां की जा रही हैं।