आसमान छूती टमाटरों की कीमतों ने एक किसान की ऐसी लॉटरी निकाली कि वह केवल 30 दिनों में करोड़पति बन गया। दरअसल, टमाटर की बढ़ती कीमतों के बीच किसान गायकर ने कुल 900 टमाटर की क्रेट बेचकर मात्र एक दिन में 18 लाख रुपए कमाएं। इस तरह कई टमाटर उत्पादक करोड़पति और लाखपति बन गए हैं।
बता दें कि पचघर पुणे और नगर जिले की सीमा पर स्थित एक छोटा सा गांव जिसे ग्रीन बेल्ट के नाम से जाना जाता है। वहां तके रहने वाले गायकर परिवार के तुकाराम भागोजी गायकर के पास 18 एकड़ भूमि पर टमाटर की खेती की। उनके इस फैसले ने उन्हें करोड़पति बना दिया।
अपने बेटे ईश्वर गायकर और बहू सोनाली की मदद से इसमें से 12 एकड़ में टमाटर की खेती की और इतना ही नहीं गायकर के टमाटर की खेती में करीब 100 से अधिक महिलाए काम करती है।
किसान गायकर की बहू सोनाली गायकर टमाटर के बगीचे की खेती, कटाई, टोकरा भरना, छिड़काव आदि का प्रबंधन करती है और बेटा ईश्वर गायकर बिक्री प्रबंधन और वित्तीय योजना बनाता है। अच्छा बाजार मिलने से पिछले 3 महीनों काफी कमाई की।
तुकाराम भागोजी गायकर को इस साल टमाटर की फसल ने कई सालों की मेहनत सूद समेत लौटाई। दरअसल, 11 जुलाई 2023 को टमाटर की क्रेट का मूल्य 2100 रुपए (20 किलो क्रेट) मिला जिसके बाद उन्होंने कुल 900 टमाटर की क्रेट बेचीं और इसके लिए एक ही दिन में उन्हें भारी भरकम 18 लाख रुपये मिले।
पिछले दिनों में उन्हें ग्रेड के आधार पर प्रति क्रेट 1000 रुपये से 2400 रुपये तक की कीमत मिली है जिसके चलते अब उनकी इनकम में काफी इजाफा हुआ और वह करोड़पति बन गए। इतना ही नहीं पूरे तालुक में गायकर की तरह 10 से 12 किसान टमाटर की खेती करते है जो टमाटर की उछलती कीमतों की वजह से करोड़पति बन गए हैं।