पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान भी गोविंदा के गाने पर डांस करती दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो में माहिरा खान अपने दोस्तों के साथ गोविंदा के हिट सॉन्ग ‘हुस्न है सुहाना’ पर ठुमके लगाती दिखाई दे रही है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो यह वीडियो पीआर क्वी फ्रीहा अल्ताफ के बेटे तुरहान जेम्स के साथ इमान धरनी के मेहंदी फंक्शन का है। इस फंक्शन में मायरा खान अपने कुछ दोस्तों के साथ गोविंदा के गाने हुस्न है दीवाना पर शानदार डांस करती दिखाई दे रही हैं।
बता दें कि माहिरा खान शाहरुख खान के साथ बॉलीवुड में काम कर चुकी हैं। दोनों ने एक साथ रईस में काम किया था जो कि 25 जनवरी 2017 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में माहिरा ने काफी अच्छा काम किया था और उनके किरदार की लोगों ने खूब तारीफ ही की थी।
आखिरी बार माहिरा खान को फवाद खान हमजा अली अब्बासी और बारिश शफी के साथ बिलाल लशारी निर्देशित द लीजेंड ऑफ़ मौला जट्ट में देखा गया था। माहिरा खान की खूबसूरती के कई लोग दीवाने हैं और पाकिस्तान में वह टॉप एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं।