विदेश

ब्राजीली मॉडल ने कहा- कंडोम से ज्यादा जरूरी है कोरोना किट

नई दिल्ली: ब्राजील (Brazil) की एक मॉडल दीआ कैवेलिएरो (Model Dia Cavaliero) ने बताया कि वो कोरोना जांच का एक किट (Corona Rapid Test Kit) हमेशा साथ लेकर चलती हैं। इस किट से वह डेट पर लड़कों का कोरोना टेस्ट (Corona Test) कर लेती है। कोविड (Covid) के खतरे से बचने के लिए मॉडल दूसरों […]

नई दिल्ली: ब्राजील (Brazil) की एक मॉडल दीआ कैवेलिएरो (Model Dia Cavaliero) ने बताया कि वो कोरोना जांच का एक किट (Corona Rapid Test Kit) हमेशा साथ लेकर चलती हैं। इस किट से वह डेट पर लड़कों का कोरोना टेस्ट (Corona Test) कर लेती है। कोविड (Covid) के खतरे से बचने के लिए मॉडल दूसरों को भी सेक्स से पहले पार्टनर की कोरोना जांच करने की सलाह देती है।

मेडिकल स्टूडेंट, इंस्टाग्राम इंफ्लूएंसर हैं दीआ
दीआ एक मेडिकल स्टूडेंट (Medical Student) होने के साथ इंस्टाग्राम इंफ्लूएंसर (Instagram influencer) भी हैं। उन्होंने हाल ही में अपनी लाइफस्टाइल (Lifestyle) से जुड़ी कई दिलचस्प बात बताई। ‘डेली स्टार’ (Daily Star) की रिपोर्ट के मुताबिक, दीआ ने बताया है कि वो अपने साथ हमेशा कोविड टेस्ट किट (Corona Rapid Test Kit) लेकर चलती हैं।

रोमांस करने से पहले कोविड टेस्ट जरूरी
दीआ ने बताया कि वो किसी के साथ डेट पर जाती हैं तो उसके साथ रोमांस करने से पहले कोविड टेस्ट जरूर करती हैं। ऐसा इसलिए करती हैं ताकि कोरोना से बच सके। क्योंकि रोमांस करते हुए हम एक-दूसरे के गले लगते हैं, किस करते हैं, क्लोज आते हैं। ऐसे में संक्रमित होने का खतरा रहता है। इसलिए हर कपल को कोविड टेस्ट कर लेना चाहिए।

कोरोना जांच किट (Corona Rapid Test Kit) दवा की दुकान से खरीद कर खुद से कोविड टेस्ट (Covid Test) कर सकते हैं।

कंडोम से अधिक जरूरी चीज
दीआ के मुताबिक, यह कंडोम (Condom) से अधिक जरूरी चीज है। कोविड रैपिड टेस्ट किट(Corona Rapid Test Kit) दोनों लोगों की सुरक्षा के लिए काफी जरूरी है। दीआ के मुताबिक, वो जिन लोगों के साथ वन नाइट स्टैंड्स (One Night stands) में शामिल होती हैं, उन्हें भी यही सुझाव देती हैं। लोगों को पार्टियों/गैदरिंग में जाने से पहले किट का इस्तेमाल करना चाहिए। वह भी यही करती हैं और लोगों से भी ऐसा करने की अपील करती रहती हैं।

बता दें कि दीआ के इंस्टाग्राम (Instagram) पर 50,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं। उनका कहना है कि देश में बहुत सारे लोगों को टीका लग चुका है ऐसे में सावधानी के साथ गैदरिंग की इजाजत दे देनी चाहिए।