राज्य

गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में जोनाई महकमा प्रशासन और बिजनेस एसोसिएशन ने चलाया सफाई अभियान

जोनाईः देश के 72वीं गणतंत्र दिवस के अवसर पर असम के धेमाजी जिले के जोनाई महकमा प्रशासन के तत्वावधान में और जोनाई बिजनेस एसोसिएशन तथा स्थानीय व्यवसायियों के सहयोग से आज जोनाई बाजार सदर को स्वच्छ बनाने के लिये सफाई अभियान शुरु किया। इस अवसर पर जिले के अतिरिक्त उपायुक्त व जोनाई महकमा कि प्रभारी […]

जोनाईः देश के 72वीं गणतंत्र दिवस के अवसर पर असम के धेमाजी जिले के जोनाई महकमा प्रशासन के तत्वावधान में और जोनाई बिजनेस एसोसिएशन तथा स्थानीय व्यवसायियों के सहयोग से आज जोनाई बाजार सदर को स्वच्छ बनाने के लिये सफाई अभियान शुरु किया। इस अवसर पर जिले के अतिरिक्त उपायुक्त व जोनाई महकमा कि प्रभारी महकमाधिपति जिमली सईकिया काकोती ने जोनाई बाजार में सफाई अभियान की शुभारम्भ किया। 

स्थानीय व्यवसायियों ने जोनाई सदर बाजार के साथ-साथ आसपास के अंचलों में भी सफाई अभियान चलाकर कूड़ा-कचड़ा साफ करने के साथ ही कचरे को  रिहायशी इलाकों से दूर फेंकने की व्यवस्था की। इस सफाई अभियान में महकमा सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी शौभिक भुयां , जोनाई सार्किल आफिसर (अटैच) नैकिब सैयद बरुवा और जोनाई बाजार बिजनेस एसोसिएशन के सचिव शुशांत बरुवा भी उपस्थित थे।

Comment here