छत्तीसगढ़

रायपुर वनवृत्त में एक वाहन सहित लगभग एक लाख रूपए की अवैध लकड़ी की जब्त

रायपुर: वन एवं जलवायु परिवर्तन द्वारा वन अपराधों की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत विगत दिवस 22 जनवरी को रायपुर वनवृत्त के अंतर्गत लगभग एक लाख रूपए मूल्य के अवैध लकड़ी सहित वाहन की जप्ती की गई। मुख्य वन संरक्षक रायपुर जे.आर. नायक के मार्गदर्शन और वन मंडलाधिकारी रायपुर विश्वेष कुमार […]

रायपुर: वन एवं जलवायु परिवर्तन द्वारा वन अपराधों की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत विगत दिवस 22 जनवरी को रायपुर वनवृत्त के अंतर्गत लगभग एक लाख रूपए मूल्य के अवैध लकड़ी सहित वाहन की जप्ती की गई। मुख्य वन संरक्षक रायपुर जे.आर. नायक के मार्गदर्शन और वन मंडलाधिकारी रायपुर विश्वेष कुमार झा के निर्देशानुसार डिप्टी रेंजर दीपक तिवारी के नेतृत्व में टीम द्वारा लकड़ी की अवैध परिवहन कर रहे एक मेटाडोर वाहन क्रमांक सीजी-22 एबी 3970 को तिल्दा-खरोरा रोड में घेरा बंदी कर जप्ती की गई। इस अभियान में टीम द्वारा जांच के दौरान संलिप्त आरोपी रवि वर्मा, ग्राम केसदा जिला बलौदाबाजार के पास कोई भी वैध दस्तावेज नहीं पाया गया। उक्त कार्रवाई में यदुराम साहू, इन्द्रचंद धनगर, राधे और प्रशांत यादव आदि विभागीय अमला शामिल था। गौरतलब है कि इसके एक दिन पहले 21 जनवरी को डिप्टी रेंजर श्री दीपक तिवारी के ही नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मुरा मोड़ में घेराबंदी कर लगभग 70 हजार रूपए मूल्य के अवैध लकड़ी सहित एक अन्य वाहन की जप्ती की गई थी। 

Comment here