दिल्ली/एन.सी.आर.

Delhi: क्लास 9वीं, 11वीं के साथ सरकार ने कॉलेजों को खोलने की भी दी अनुमति

नई दिल्लीः कोविड की वैक्सीन आने के बाद से जिंदगी फिर से पटरी पर लौटने लगी है। इसी कड़ी में दिल्ली सरकार ने पहले 10वीं व 12वीं और कक्षा 9वीं और 11वीं के लिए भी स्कूल खोलने का फैसला किया है। इसके साथ ही काॅलेज के छात्र-छात्राओं के लिए खुशी की बात है कि राजधानी […]

नई दिल्लीः कोविड की वैक्सीन आने के बाद से जिंदगी फिर से पटरी पर लौटने लगी है। इसी कड़ी में दिल्ली सरकार ने पहले 10वीं व 12वीं और कक्षा 9वीं और 11वीं के लिए भी स्कूल खोलने का फैसला किया है। इसके साथ ही काॅलेज के छात्र-छात्राओं के लिए खुशी की बात है कि राजधानी में डिग्री कॉलेज, डिप्लोमा व पॉलीटेक्निक संस्थानों को भी खुलने की अनुमति दिल्ली सरकार ने दे दी है। दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री (Education Minister) मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की घोषणा कर दी है।

सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ‘‘10वीं और 12वीं के लिए स्कूल खुलने के बाद से स्टूडेंट्स और पैरेंट्स 9वीं व 11वीं के लिए भी स्कूल खोले जाने की मांग कर रहे थे। कॉलेज स्टूडेंट्स को भी ऑफलाइन क्लासेस शुरू होने का इंतजार था। इसलिए यह फैसला लिया गया है कि दिल्ली में 9वीं और 11वीं के लिए भी सभी सरकारी, सहायता प्राप्त व निजी स्कूल 5 फरवरी 2021 से खोले जा सकते हैं।’’

कॉलेजों के बारे में उन्होंने कहा कि ‘‘सभी डिग्री कॉलेज, डिप्लोमा व पॉलीटेक्निक संस्थानों को भी 5 फरवरी 2021 से खोले जाने की इजाजत होगी। लेकिन सभी को कोविड प्रोटोकॉल्स का पालन करना होगा। एक साथ, एक समय पर सभी स्टूडेंट्स को नहीं बुला सकते। पैरेंट्स की अनुमति से ही स्टूडेंट्स स्कूल/कॉलेज आ सकेंगे।’’

स्टूडेंट्स को किस तरह स्कूल बुलाया जाएगा, इस संबंध में दिल्ली सरकार जल्द ही एक विस्तृत दिशानिर्देश (SOP) जारी करेगी। सरकार की ओर से एक सर्कुलर जारी किया जाएगा, जिसमें परीक्षा कराने के नियमों की भी जानकारी दी जाएगी।

Comment here