
नयी दिल्लीः किसानों के प्रदर्शन स्थलों के आसपास और विभिन्न स्थानों पर भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई, सड़कों पर लोहे की कीलें, कंटीले तार, सीमेंट अवरोधकों के बीच लोहे की छड़ें, डीटीसी बसों की तैनाती और अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। सरकार के इस फैसले की न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी आलोचना हुई थी। इसके बाद, गुरुवार को सड़क से कीलों को हटाने का एक वीडियो सामने आया।
संयुक्त पुलिस आयुक्त आलोक कुमार ने न्यूज एजेंसी को बताया, ‘‘कीलों की केवल जगह बदली गई है ताकि कानून और व्यवस्था की स्थिति बनी रहे।’’

न्यूज एजेंसी एएनआई ने गाजीपुर बॉर्डर का वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में, सड़क पर लगाई गई लोहे की कीलों को वहां से हटाया जा रहा है।
#WATCH | Nails that were fixed near barricades at Ghazipur border (Delhi-UP border) are being removed. pic.twitter.com/YWCQxxyNsH
— ANI (@ANI) February 4, 2021
हालांकि, इस पर दिल्ली पुलिस का कहना है कि हम गाजीपुर से कील नहीं हटा रहे हैं, लेकिन कुछ जगहों पर आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उसे परेशानी न हो, इसी कारण से हम कीलों की जगह बदल रहे हैं।
गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हुई हिंसक झड़प के कुछ दिनों बाद प्रदर्शन स्थलों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। यहां तक कि इस आंदोलन को कवर करने वाले मीडियाकर्मियों को विरोध स्थानों तक पहुंचने में मुश्किल हो रही है क्योंकि उन्हें पहले चेकिंग से गुजरना पड़ता है और फिर कई स्तरों पर अवरोधक प्रणाली से।
किसान आदोंलन के चलते प्रदर्शन स्थलों पर सुरक्षा के इंतजाम कड़े कर दिए गए हैं। आंदोलनकारी किसान दिल्ली में प्रवेश न कर सकें इसके लिए सीमेंट की दीवारें चुनवा दी गईं हैं, कई लेयर की बैरिकेटिंग की गई है। कटीलें तार लगाए हैं और सड़क पर कीलें लगाई गईं। इससे धरनास्थल तक जाने वालों को कई सुरक्षा चक्रों से गुजरना पड़ता है। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। जिसे लेकर सरकार की काफी आलोचना हो रही है।
दिल्ली यातायात पुलिस ने ट्विटर पर सीमाओं के बंद होने और आवागमन के लिए वैकल्पिक मार्गों के उपयोग का सुझाव दिया है। दिल्ली-गाजीपुर सीमा पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है, जहाँ किसान दो महीने से अधिक समय से कृषि कानूनों का विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।


Comment here
You must be logged in to post a comment.