राज्य

जोनाई में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को मतदाता सूची में नाम शामिल कराने की अपील

जोनाईः असम में आगामी 2021 को होने वाले असम विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जोनाई विधानसभा क्षेत्र में भी महकमा प्रशासन के महकमा के सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी शौविक भुंया ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की है। जिसमें  जिला निर्वाचन अधिकारी व जिले के अतिरिक्त उपायुक्त व महकमे के प्रभारी महकमाधिपति जिमली सईकिया काकोती और चुनाव […]

जोनाईः असम में आगामी 2021 को होने वाले असम विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जोनाई विधानसभा क्षेत्र में भी महकमा प्रशासन के महकमा के सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी शौविक भुंया ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की है। जिसमें  जिला निर्वाचन अधिकारी व जिले के अतिरिक्त उपायुक्त व महकमे के प्रभारी महकमाधिपति जिमली सईकिया काकोती और चुनाव अधिकारी गायत्री पातिर ने कहा है कि आगामी जोनाई विधानसभा चुनाव में 114 नम्बर विधानसभा के प्रत्याशियों के मनोनयन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन तक 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोग अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करा सकते हैं। 

मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने, नाम कटवाने तथा नाम व पता में बदलाव के लिये लोग अपने अंचल के बीएलओ से सम्पर्क कर सकते हैं। आनलाइन भी मतदाता सूची में नाम दर्ज करवा सकते हैं। जो लोग 18 साल से ऊपर हैं अथवा 18 साल से ऊपर के अपने बच्चों का नाम मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने की अपील की गई। साथ ही कहा की मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने के लिए फार्म नम्बर 6, नाम कटवाने के लिए फार्म नम्बर 7 तथा नाम और पते में सुधार के लिए फार्म नम्बर 8 और जिले के अन्दर नाम दर्ज कराने के लिए फार्म नम्बर 8(A) भरकर जमा करा सकते हैं ।

Comment here