महासमुन्द: पशु चिकित्सा सेवाएं के उप संचालक डाॅ डी.डी. झारिया ने बताया कि केन्द्रीय योजना नेशनल लाईव स्टाॅक मिशन 2020-21 की गतिविधि रूरल बैकयार्ड गोट डेव्हलपमेंट अंतर्गत जिले को कुल 33 इकाईयाॅ का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिसमें प्रति इकाई 10 नग मादा बकरी एवं 01 नग नर बकरा शामिल है। इस योजना का क्रियान्वयन के लिए महासमुंद विकासखण्ड के माडल गौठान ग्राम बम्हनी के चयनित स्व-सहायता समूह दीप ज्योति समूह की सदस्य श्रीमती सतवंतिन बंजारे को 1 ईकाई क्रय जिसमें 10 मादा बकरी एवं 01 नर बकरा उपलब्ध कराया गया। जिसकी इकाई लागत 66 हजार रूपए है और 90 प्रतिशत अनुदान राशि हितग्राही के बैंक खाते में डी.बी.टी के माध्यम से जमा कराया गया तथा बकरियों का बीमा भी करवाया गया है।
सतवंतिन बंजारे को 10 नग मादा बकरी एवं 01 नग नर बकरा ग्राम पंचायत बम्हनी के सरपंच, पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ पशु चिकित्सालय महासमुंद एवं सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी, पशु औषधालय लाफिनखुर्द की गठित समिति के समक्ष क्रय किया है।
Comment here
You must be logged in to post a comment.