राज्य

Bengal Election: बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा भी ‘पावरी हो रही है’ ट्रेंड में हुए शामिल, वीडिया वायरल

नई दिल्लीः बीजेपी (BJP)अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) पश्चिम बंगाल (West Bengal) में चुनाव प्रचार (Election Campaign) में लगे हुए हैं। लेकिन, उनका अंदाल बिल्कुल अगल ही नज़र आ रहा है। एक चुनावी रैली के दौरान ‘पावरी गर्ल’ के अंदाज में वो जनता को संबोधित करते नज़र आए। उनका ये वीडिया वायरल हो रहा है। […]

नई दिल्लीः बीजेपी (BJP)अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) पश्चिम बंगाल (West Bengal) में चुनाव प्रचार (Election Campaign) में लगे हुए हैं। लेकिन, उनका अंदाल बिल्कुल अगल ही नज़र आ रहा है। एक चुनावी रैली के दौरान ‘पावरी गर्ल’ के अंदाज में वो जनता को संबोधित करते नज़र आए। उनका ये वीडिया वायरल हो रहा है। रैली को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा, ‘‘ये बंगाल की प्रबुद्ध जनता है। ये हम सब हैं और बंगाल में परिवर्तन की तैयारी हो रही है।’’ उनका ये वीडिया तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें कहा जा रहा है कि यहां बीजेपी की पावरी हो रही है। बीजेपी के प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने भी ऐसा एक वीडियो को ट्वीट किया है। 

जेपी नड्डा के इस ट्वीट को टीएमसी की उस पोस्ट का जवाब माना जा रहा है, जिसमें उसने बीजेपी की एक सभा में खाली कुर्सियों की तस्वीर शेयर करते हुए तंज कसा था। टीएमसी ने अपने ट्विटर अकाउंट से 21 फरवरी को एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें मंच पर बीजेपी के नेता नजर आ रहे हैं, लेकिन सामने रखी कुर्सियां खाली हैं और वहां पर सिर्फ एक शख्स ही बैठा नजर आ रहा है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए टीएमसी ने लिखा था, ‘‘यह बंगाल बीजेपी है। यह उनकी जनसभा है और यहां इनकी पावरी हो रही है।’’ 

हालांकि, टीएमसी की ओर से जो तस्वीर शेयर की गई थी, वह सभा शुरू होने के पहले की थी। बीजेपी प्रवक्ता ने जेपी नड्डा के भाषण को पावरी से जोड़ते हुए टीएमसी को करारा जवाब दिया है। 

आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में चुनावी जंग आने वाले दिनों में और तेज होने वाली है। चुनाव आयोग ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनावों का ऐलान कर दिया है। पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में मतदान होना है और 2 मई को नतीजे आएंगे। 8 चरणों में वोटिंग कराने पर भी ममता बनर्जी ने एतराज जताया। उन्होंने चुनाव आयोग पर हमला बोलते हुए कहा है कि उसने भाजपा के के इशारे पर शेड्यूल बनाया है।

(एजेंसी इनपुट्स के साथ)

Comment here