राज्य

पासीघाट में ड्रग्स के साथ युवक गिरफ्तार

जोनाई: अरुणाचल प्रदेश के ईस्ट सियांग जिला के पासीघाट में बीते कल धेमाजी जिला के जोनाई महकमा अधिन तीन नंबर  मुरंकंग सेलेक निवासी मफिजुल हक (33) को ड्रग्स बेचने के आरोप में समाजिक बुराई के खिलाफ आवाज उठाने वाली संस्था वुमन ऐगेंस्ट शोसियल ईविल्स (Woman Against Social Evils) ने स्थानिय पुलिस के सहयोग से पकड़ने […]

जोनाई: अरुणाचल प्रदेश के ईस्ट सियांग जिला के पासीघाट में बीते कल धेमाजी जिला के जोनाई महकमा अधिन तीन नंबर  मुरंकंग सेलेक निवासी मफिजुल हक (33) को ड्रग्स बेचने के आरोप में समाजिक बुराई के खिलाफ आवाज उठाने वाली संस्था वुमन ऐगेंस्ट शोसियल ईविल्स (Woman Against Social Evils) ने स्थानिय पुलिस के सहयोग से पकड़ने में सफलता पाई हैं। 

वुमन ऐगेंस्ट शोसियल ईविल्स की महासचिव जया तासुंग मोयोंग ने कहा कि पिछले कई माह से पासीघाट के सोमवार साप्ताहिक बाजार में ड्रग्स सहित नशीली समान बेचने का आरोप स्थानीय लोगो ने लगाया था। जिसके बाद योजना बनाकर उक्त युवक को ड्रग्स के साथ रंगे हाथों पकड़ने में कामयाबी मिली। पकडाये गये युवक उक्त साप्ताहिक बाजार में कपड़े का व्यवसाय करने के लिये आया करता था। इस युवक को पकड़नें में  जेरींग मेतकीर सोसायटी के युवाओं का सहयोग भी मिला।

इधर पासीघाट पुलिस ने इस संदर्भ में प्राथमिकी संख्या 22/2021 (U/S 22 (b) NDPS act) दर्ज कर ड्रग्स के साथ पकडाये गये मफिजुल हक को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया  हैं।

वहीं पासीघाट में युवाओं के बीच बढ़ती नशा की लत पर नकेल कशने के लिये वुमन ऐगेंस्ट शोसियल ईविल्स ने पुलिस प्रशासन सेे इस तरह के व्यवसाय करने वाले पर कड़ी कारवाई की मांग की हैं।

Comment here