
नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स के हाथ बड़ी कामयाबी लगी, जब प्रयागराज जिले के अरैल में मुठभेड़ में दो वांछित अपराधियों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। मारे गए दोनों बदमाशों की पहचान वकील पांडे उर्फ राजू पांडे और अमजद उर्फ पिंटू के रूप में की गई। पुलिस के मुताबिक, पांडे और अमजद गैंगस्टरों मुन्ना बजरंगी और मुख्तार अंसारी से जुड़े थे। राजू पांडे पर 50,000 का इनाम था।
सीओ, एसटीएफ, उत्तर प्रदेश ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, ‘‘प्रयागराज के अरैल में दो बदमाशों की मुठभेड़ में मौत हो गई। इनकी पहचान वकील पांडे उर्फ राजू पांडे (50,000 का इनामी) और अमजद उर्फ पिंटू के रूप में हुई है। वाराणसी में 2013 में इन्होंने डिप्टी जेलर अनिल त्यागी की हत्या कर दी थी।’’

पुलिस ने कहा कि मुन्ना बजरंगी और मुख्तार अंसारी के इशारे पर तत्कालीन डिप्टी जेलर अनिल कुमार त्यागी की हत्या के मामले में पांडे और अमजद 2013 से नामजद थे।
विकास पांडेय उर्फ राजीव पांडेय उर्फ राजू पांडे पुत्र सहज राम पांडेय संत रविदास नगर जिले के गोपीगंज का निवासी था। उस पर 50,000 रुपये का नकद इनाम भी था।
प्रयागराज के नैनी थाना क्षेत्र में एसटीएफ यूपी प्रयागराज के पुलिस उपाधीक्षक नवेन्दु कुमार के नेतृत्व में एक टीम द्वारा मुठभेड़ के दौरान दोनों मारे गए।

Comment here
You must be logged in to post a comment.