राज्य

मिसिंग बाने केबांग के महासचिव की कांग्रेस में शामिल होने की खबर निराधार

जोनाईः असम के मिसिंग सम्प्रदाय के मिसिंग बाने केबांग के महासचिव राजु मेदक को कांग्रेस में शामिल होने के बारे में बीते कल कई टेलीविजन चैनलों तथा बेव पोर्टलों में प्रासारित होने के बाद आज मेदक ने इस खबर का खंड़न करते हुए कहा हैं कि उनका कांग्रेस में शामिल होने की खबर निराधार हैं। […]

जोनाईः असम के मिसिंग सम्प्रदाय के मिसिंग बाने केबांग के महासचिव राजु मेदक को कांग्रेस में शामिल होने के बारे में बीते कल कई टेलीविजन चैनलों तथा बेव पोर्टलों में प्रासारित होने के बाद आज मेदक ने इस खबर का खंड़न करते हुए कहा हैं कि उनका कांग्रेस में शामिल होने की खबर निराधार हैं। मेदक ने कहा हैं कि करीब तीस सालों से अपने समाज के चहुँ विकास के लिये मिसिंग समाज के विभिन्न संगठनों में रह कर समाज के लिये निस्वार्थ सेवा करते आया हुँ और इस तरह की खबर के जरीये समाज में उनकों बदनाम करने और उनकी स्वच्छ छवि पर दाग लगाने का षड़यंत्र हैं। 

साथ ही उन्होने स्पष्ट किया हैं कि मिसिंग समाज को अंधेरे में रखकर वह कोई भी ऐसा काम नही करेंगे, जिससे मिसिंग समाज के हित में न हो। इस आशय की जानकारी मिसिंग बाने केबांग के महासचिव राजु मेदक द्वारा जारी प्रेस विज्ञ्प्ति के जरिये दी गई।

Comment here