जोनाईः असम के 114 नम्बर जोनाई विधानसभा चुनाव में सम्मिलित गण शक्ति दल से हाल ही में भाजपा में शामिल होने वाले भुवन पेगु को भाजपा पार्टी के तरफ से टिकट मिलने के बाद आज जोनाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान से सिलापथार तक एक बाइक रैली निकाली गई। जिसमें राज्य के वित्त, स्वास्थ्य एवं लोकनिर्माण विभाग के मंत्री डॉ हिमन्त विश्व शर्मा ने हिस्सा लिया।
इस दौरान मंत्री डॉ शर्मा के पहुंचने पर भाजपा और गणशक्ति कर्मियों ने जोरदार स्वागत किया गया। जोनाई पहुंचने पर खुली जीप पर मंत्री डॉ हिमन्त विश्व शर्मा, लखीमपुर के सांसद प्रदान बरुवा, धेमाजी के विधायक डॉ रनोज पेगु, जोनाई के विधायक भुवन पेगु आदि नेताओं ने हिस्सा लिया।
उल्लेखनीय है कि इस बार 114 नम्बर जोनाई विधानसभा चुनाव क्षेत्र में भुवन पेगु , अश्विनी पाईत, रुपा कमान, प्रणव टाये, संजीव दलै, माधव मुसाहारी और गंगा पेगु सहित सात उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। मगर इस बार भाजपा जोनाई विधानसभा क्षेत्र में टिकट को लेकर हुई भारी खींचातान के बाद आखिरकार भुवन पेगू के हाथ में टिकट लग गई। उल्लेखनीय है कि मंत्री डॉ हिमन्त विश्व शर्मा जोनाई से बाइक रैली कि अगुवाई करते हुए सिलापथार शहर पहुंचे। जहां पर एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भाजपा उम्मीदवार भुवन पेगु के पक्ष में मतदान करने के लिये लोगो से अपील की।
Comment here
You must be logged in to post a comment.