जोनाईः असम में आगामी 27 मार्च को प्रथम चरण के विधानसभा चुनाव के लिये नामांकन का आज आखरी दिन 114 नम्बर जोनाई विधानसभा क्षेत्र में कई दलों के उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र महकमाधिपति कार्यालय के जिला निर्वाचन अधिकारी जिमली सईकिया काकोती के हाथों में सौंपा। नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान सत्ताधारी भाजपा, कांग्रेस, असम जातीय परिषद, राईजर दल, जनता दल-यू, महिला पार्टी और निर्दलीय सहित कुल 7 प्रत्याशियों ने रैली निकाल कर अपना शक्ति प्रदर्शन किया।
जिसमें भाजपा पार्टी के प्रत्याशी भुवन पेगु, कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी डॉ. हेमहरि प्रसन्न पेगु, राईजर दल के प्रत्याशी माधव मुसाहारी, असम जातीय परिषद के प्रत्याशी फणिराम तायेंग, जनता दल-यू के प्रत्याशी भाग्य सुकरांग, महिला पार्टी के प्रत्याशी भवानी बोडो और निर्दलीय प्रत्याशी जतिन कारदंग ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे। उल्लेखनीय हैं कि 27 मार्च को राज्य के 47 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिये 10 मार्च को मनोनयन पत्र की जांच की जायेगी तथा नाम वापसी की अंतिम तिथि 12 मार्च हैं।
Comment here
You must be logged in to post a comment.