
नई दिल्लीः टी-20 में वर्ल्ड की नंबर वन टीम इंग्लैंड ने भारत पर 8 विकेट से आसान जीत दर्ज की। भारत ने पहले खेलते हुए 125 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए, इंग्लैंड ने केवल 2 विकेट खोकर 16वें ओवर में जीत हासिल की। इंग्लैंड के लिए जेसन रॉय ने सर्वाधिक 49 रन बनाए, जबकि जोस बटलर ने 28 रनों का योगदान दिया। बता दें कि टेस्ट श्रृंखला भारत ने 3-1 से जीती है।
टीम इंडिया खेल के सभी विभागों में इंग्लैंड की टीम से पिछड़ गई और उनका मुकाबला नहीं कर सकी। भारत के शीर्ष क्रम खासकर शिखर धवन, केएल राहुल और विराट कोहली बुरी तरह से विफल रहा। तीनों बल्लेबाज दहाई के आंकडे तक भी नहीं पहुंच सके। इनके बाद आए रिषभ पंत ने कुछ अच्छे शाॅट्स लगाए, लेकिन वह भी 23 गेंदों पर 21 रन बनाकर आउट हो गए। एक तरफ श्रेयस अय्यर थे जो जमे हुए थे। उन्होंने अपने टी-20 करियर सर्वश्रेष्ठ पारी खेली। श्रेयस ने 48 गेंदों पर 1 छक्के और 8 चैकों की मदद से 67 रन बनाए। हार्दिक पांड्या जोकि काफी समय बाद मैदान पर दिखाई दिए, कुछ खास नहीं कर पाए और 21 गेंद पर 19 रन बनाकर आउट हुए। इस तरह भारत गिरत-पड़ते 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर केवल 124 रन ही बना सका।
इंग्लैंड की तरफ से जोफ्रा आर्चर सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने अपने 4 ओवरों में 23 रन खर्च किए और भारत के 3 महत्वपूर्ण विकेट झटके। आदिल राशिद ने काफी किफायती गेंदबाजी की और अपने 3 ओवरो में केवल 14 रन देकर 1 विकेट लिया।
टीमेंः
इंग्लैंडः 1 जेसन रॉय, 2 जोस बटलर (विकेटकीपर), 3 डेविड मालन, 4 जॉनी बेयरस्टो, 5 बेन स्टोक्स, 6 इयोन मोर्गन (कप्तान), 7 सैम क्यूरन, 8 जोफ्रा आर्चर, 9 गेंद जॉर्डन, 10 आदिल राशिद, 11 मार्क लकड़ी
भारतः 1 केएल राहुल, 2 शिखर धवन, 3 विराट कोहली (कप्तान), 4 श्रेयस अय्यर, 5 ऋषभ पंत (विकेटकीपर), 6 हार्दिक पांड्या, 7 एक्सर पटेल, 8 वाशिंगटन सुंदर, 9 शार्दुल ठाकुर, 10 भुवनेश्वर कुमार, 11 युजवेंद्र चहल


Comment here
You must be logged in to post a comment.