
जोनाईः 114 नम्बर जोनाई विधानसभा क्षेत्र के सिगा पंचायत में चुनावी हिंसा का मामला सामने आया हैं। जहां पर चुनाव प्रचार खत्म कर आपनी गाड़ी से वापस आ रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर भाजपा और सम्मिलित गण शक्ति (असम) के कार्यकर्ताओं द्वारा पत्थरबाजी करने और हाथापाई करने का आरोप लगाया है।
इस संदर्भ में जोनाई थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराकर दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की गई हैं। युवा कांग्रेस के राजीव पेगु ने आरोप लगाते हुए कहा कि जोनाई महकमा अधीन सिगा गांव पंचायत में मुरकंग सेलेक ब्लाक युवा कांग्रेस के अध्यक्ष हितेश पेगु और धेमाजी जिला युवा कांग्रेस के सचिव बिजु पेग अपनी वागनर गाड़ी (संख्या एआर 09बी 9552) से पार्टी की ओर से चुनाव प्रचार खत्म कर वापस आ रहे थे। तभी रास्ते में भाजपा और सम्मिलित गण शक्ति (असम) के कार्यकर्ता तुलाराम मोयोंग (संतोपुर) और संजीब पातिर के नेतृत्व में करीब पचास लोगो के एक दल ने बिना किसी बात के ही लाठी, दाव, पत्थर और मिट्टी के ढेलों से उनकी गाड़ी पर हमला कर दिया। जिससे गाड़ी को कई जगहों पर क्षति पहुंचने के साथ ही उन लोगो को भी कई स्थानों पर गंभीर चोंटे आई हैं।
साथ ही पेगु ने आरोप लगाते हुए कहा हैं कि उक्त दोनो हमलावरों ने उन्हे जहां कही भी चुनाव प्रचार करते देखा तो दोबारा आक्रमण करने की धमकी भी दी है। इस घटना की खबर मिलने के बाद स्थानीय कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जोनाई थाना पहुँचकर दोषियों के खिलाफ कारवाई की मांग की। जोनाई पुलिस ने कांग्रेस के राजीव पेगु, हितेश पेगु और बिजु पेगु को चिकित्सालय में लेकर जाकर उनकी स्वास्थ्य की जांच करवाने के बाद दोषियों को पकड़ने के लिये निकल गई।

Comment here
You must be logged in to post a comment.