राज्य

जोनाई में तूफान या तांडव, सैकड़ों घर हुए क्षतिग्रस्त

जोनाईः असम राज्य के धेमाजी जिले के जोनाई महकमा के विभिन्न भागों में बीते रात करीब तीन बजे आयें चक्रवाती तूफान मे सैकड़ों लोगों का घर उजड़ गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार महकमा के रामधन दिखारी, मुक्तियार, जुनगांव, दमकल, ऊलुवनी सहित करीब बीस गांवों में तुफान ने भारी तबाही मचाई हैं। जिसमें अंचल के सैकड़ों […]

जोनाईः असम राज्य के धेमाजी जिले के जोनाई महकमा के विभिन्न भागों में बीते रात करीब तीन बजे आयें चक्रवाती तूफान मे सैकड़ों लोगों का घर उजड़ गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार महकमा के रामधन दिखारी, मुक्तियार, जुनगांव, दमकल, ऊलुवनी सहित करीब बीस गांवों में तुफान ने भारी तबाही मचाई हैं। जिसमें अंचल के सैकड़ों लोगों का घर टूटने के कारण कई लोग घायल के होने के साथ ही कई स्कूल के छत पर लगे करकट उखड़कर दूर जा गिरे तो कई गांवों में बिजली के खंभे गिर गया। जिस कारण कई गांवों में कई दिनों तक बिजली गुल रहेगी।

 

Comment here