छत्तीसगढ़

लाकडाउन के दौरान शांतिनगर बीजापुर से अवैध शराब जब्त

बीजापुर: कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब विक्रय को रोकने के लिए आबकारी विभाग द्वारा छापामार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी कड़ी में बीते दिन आबकारी विभाग द्वारा बीजापुर नगर के शांतिनगर में गश्त कर अवैध शराब की सूचना पर विभिन्न व्यक्तियों के निवास में छापामार कार्रवाई की गई। इस […]

बीजापुर: कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब विक्रय को रोकने के लिए आबकारी विभाग द्वारा छापामार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी कड़ी में बीते दिन आबकारी विभाग द्वारा बीजापुर नगर के शांतिनगर में गश्त कर अवैध शराब की सूचना पर विभिन्न व्यक्तियों के निवास में छापामार कार्रवाई की गई। इस दौरान आरोपी दुर्गाबाई दुर्गम के निवास पर विक्रय के लिए रखी हुई 4 नग प्रेसिडेंट 5000 बीयर,4 पाव रॉयल लीजेंड व्हिस्की और 4 पाव ब्लू शिप व्हिस्की कुल 4440 मिलीलीटर शराब जप्त किया गया। वहीं आरोपी दुर्गाबाई दुर्गम को आबकारी अधिनियम की धारा 34 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई में आबकारी वृत्त बीजापुर के आबकारी उप निरीक्षक शिवशंकर, आबकारी आरक्षक प्रेमलाल नेताम, होमगार्ड महेश सल्ला, मीरा मंडावी एवं जानकी कुंजाम और वाहन चालक मिश्रीलाल सम्मिलित थे। आबकारी उप निरीक्षक शिवशंकर ने बताया कि वर्तमान में लाकडाउन के दौरान महंगी दर पर अवैध शराब विक्रय की शिकायत मिल रही थी, इसे मद्देनजर रखते हुए उक्त छापामार कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई निरन्तर चलती रहेगी और अवैध शराब बेचने वाले लोगों पर कार्रवाई की जायेगी।

Comment here