राज्य

जोनाई महकमा में कुल 20 मरीज कोरोना पाॅजिटिव पाए गए

जोनाईः असम के धेमाजी जिले के जोनाई महकमा में आज  कोरोना वायरस के कुल 6 नये मामले  सामने आए है। महकमा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. किशोर कुमार कामान ने बताया कि आज दो नम्बर मुरकंगसेलेक रेलवे स्टेशन में 2, डेकापाम में 1 और बाहिर सिले तथा कबु छापरी में 3 नए मामले के साथ महकमा में […]

जोनाईः असम के धेमाजी जिले के जोनाई महकमा में आज  कोरोना वायरस के कुल 6 नये मामले  सामने आए है। महकमा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. किशोर कुमार कामान ने बताया कि आज दो नम्बर मुरकंगसेलेक रेलवे स्टेशन में 2, डेकापाम में 1 और बाहिर सिले तथा कबु छापरी में 3 नए मामले के साथ महकमा में कोरोना पाॅजिटिव के कुल 20 मरीज हो गये है।

साथ ही डॉ. किशोर कुमार कामान ने बताया है कि कुल 4,919 लोगो की कोविड़-19 की जांच की गई हैं। जिसमें समाचार लिखे जाने तक कुल 20 लोग कोरोना पाॅजिटिव पाये गये। वहीं 45 साल से 60 साल के कुल 13,226 लोगो को कोविड़-19 वैक्सिन की पहली खुराक  दी गई हैं। इस महामारी के कड़ी को तोड़ने के लिए जोनाई महकमा प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी दिन-रात जुटे हुए हैं। 

डॉ. कामान ने आगे कहा कि स्थानीय सभी दुकानदारों से अपने दुकानों में ग्राहकों के लिये हैंड़ सेनिटाईजर तथा हाथ धोने के लिये स्वच्छ पानी और साबुन रखने की अपील की हैं। दूसरी ओर प्रशासन की ओर से लोगो से बाहर निकलते समय मास्क पहने की अपील करने के साथ ही बिना मास्क के पकड़े जाने पर एक हजार रुपये जुर्माना वसुलने को कहा गया है।

Comment here