
रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दिशा-निर्देश पर संसदीय सचिव शिशुपाल शोरी ने आज कांकेर जिले के न्यू डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल ईमलीपारा का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल का जायजा लेते हुए मरीजों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं के बारे में जानकारी लिया। इस न्यू डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल में 16 आईसीयू बेड, 30 एचडीयू बेड, 150 ऑक्सीजन बेड और 40 सामान्य बेड की व्यवस्था की गई है। शोरी ने निरीक्षण के दौरान अस्पताल में ऑक्सीजन की उपलब्धता और चिकित्सकों की व्यवस्था और अस्पताल की साफ-सफाई की जानकारी लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों को सही समय पर उचित इलाज की सुविधा मिलेगा और स्थानीय मरीजों को अन्य जिले में उपचार के लिए नहीं जाना पड़ेगा। यह अस्पताल के प्रारंभ होने से मरीजों एवं उनके परिजनों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलेगी।


Comment here
You must be logged in to post a comment.