जोनाईः केन्द्र सरकार नई शिक्षा नीति अपना कर देश में शिक्षा को बेहतर करने की कोशिश में जुटी हुई हैं। वहीं शिक्षा विभाग को चलाने के लिये विभाग के पास पर्याप्त संख्या में अधिकारी-कर्मचारी नहीं होने के कारण शिक्षा व्यवस्था चरमरा गई हैं। धेमाजी जिले के जोनाई महकमा के विद्यालय समूह के उपपरिदर्शक कार्यालय और मुरकंग सेलेक प्राथमिक शिक्षा खंड़ पिछले कई वर्षों से एक-दो अधिकारी और कर्मचारी से ही चल रहा है। जिससे महकमे के प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
विद्यालय समूह के उप परिदर्शक कार्यालय के उच्च वर्ग सहायक भुवन पेगु ने बताया कि कार्यालय में उच्च वर्ग सहायक, निम्न वर्ग सहायक, कम्प्यूटर आपरेटर, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सहित कुल 9 पद के अधिकारी और कर्मचारी रहना चाहिए। मगर बड़े ही दुःख की बात है कि श्रीकुली ही सभी रिक्त पदों के कर्मचारियों का कार्य स्वयं कर रहे हैं। साथ ही श्रीकुली ने विभाग की ओर से अतिशिघ्र रिक्त पदो पर बहाली की अपील की है।
जोनाई के विद्यालय समूह के उप परिदर्शक हरेश्वर बसुमतारी ने भी कार्यालय में पर्याप्त कर्मचारी नही होने के कारण कार्यालय का कामकाज काफी प्रभावित होने की बात कहने के साथ ही नई सरकार द्वारा जल्द ही रिक्त पदों पर बहाली की उम्मीज जाहिर की।
Comment here
You must be logged in to post a comment.