कोरियाः जिले के विकासखंड सोनहत के ग्राम पुसला की गंगा महिला स्व सहायता समूह की शिवकुमारी, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) बिहान के सामाजिक और आर्थिक विकास के सिद्धांतों का पूरी ईमानदारी से पालन करते हुए जैविक बाडी का कार्य कर रही है और अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए जैविक बाडी कार्य को आजीविका के आधार के रूप मे विकसित कर अपने व अपने परिवारजनों का आर्थिक रूप से मदद कर रही है। साथ ही समाज में अपना एक अलग पहचान स्थापित कर रही है।
विकासखंड सोनहत के ग्राम पुसला में बिहान के माध्यम से गंगा महिला स्व सहायता समूह का गठन दिनांक 10.12.2017 को किया गया। इस समूह में 10 सदस्य है, समूह के सदस्यों में से अकेले शिवकुमारी के द्वारा अपने जीवन स्तर को सुधार करने की दिषा में आजीविका के संसाधन के रूप में जैविक बाडी का कार्य किया जा रहा है। जैविक बाडी का कार्य शिवकुमारी के द्वारा 2019 से लगातार प्रत्येक वर्ष किया जा रहा हैं। इस कार्य को प्रारंभ करने के लिये प्रोत्साहन स्वरूप उन्हें विकासखण्ड मिशन प्रबंधन इकाई के माध्यम से आरएफ राशि मंे से 1 हजार 500 व सीआईएफ राशि में से 6 हजार रूपये प्रदान किये गये। साथ ही बैक लोन में से 20 हजार रूपये उपलब्ध कराया गया। जिसमें से इस कार्य को प्रारंभ करने में लागत 20 हजार रूपये प्रतिवर्ष लगी। शिवकुमारी के द्वारा प्रतिवर्ष राशि 2 लाख 34 हजार रूपये के सब्जी का विक्रय किया जाता है जिससे शिवकुमारी को शुद्व लाभ 78 हजार रूपये प्रतिवर्ष प्राप्त हुआ। शिवकुमारी के द्वारा अपनी जैविक बाडी में विभिन्न प्रकार की सब्जियाँ भिन्डी, बैगन, करेला, टमाटर, लौकी, मक्का व अनेक तरह की भाजियों का उत्पादन व विक्रय किया जा रहा है। शिवकुमारी का मानना है कि वे बिहान से जुड़कर अपने आपकेा आत्मनिर्भर बनाने में सक्षम हुयी है साथ ही समाज व परिवारजनों के बीच में अपनी नयी पहचान बनाते हुये आर्थिक और सामाजिक रूप से अपनी और अपने परिवारजनों की मदद कर रही है।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ’बिहान’ महिला सशक्तिकरण व गरीबी उन्मूलन की दिशा में कार्यरत, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय अंतर्गत् मिशन है। बिहान (नवा सवेरा) शब्दानुसार अपने उद्देश्यों व महिला सशक्तिकरण को निर्धारित कर प्रतिदिन महिलाओं और समाज को सशक्त बनाने की दिशा में कार्य कर रहा है। बिहान की संरचना तीनों स्तरों राज्य मंत्रालय, जिला पंचायत व जनपद पंचायत स्तर पर कार्यरत् है। जनपद पंचायत, जिला पंचायत के मार्गदर्शन व जिला पंचायत, राज्य कार्यालय के मार्गदर्शन पर अपने कार्यो को जमीनी स्तर पर संचालित कर लक्ष्यों व उद्देश्यों के प्रति हमेशा प्रयासरत् है।
Comment here
You must be logged in to post a comment.