कोरबाः जहां एक ओर, जिला प्रशासन ने रविवार के दिन जिले में संपूर्ण लॉकडाउन घोषित किया गया है। इस लाॅकडाउन के दौरान, रिक्शे में घर-घर से कचरा एकत्र करने का काम जिले के समस्त जोन में किया जा रहा था। इस दौरान, पोड़ीबाहर जोन के कचरा कोदाम में उस समय हड़कंप मच गया जब घर-घर जाकर एकत्र किए कचरे को रिक्शे से निकाला जा रहा था कि अचानक चीख पुकार मच गई। सब लोग दौड़कर उस रिक्शा के पास पहुंचे।
कचरा एकत्र करने वाली महिलाकर्मी ने बताया एक बैग में बहुत सारे सांप के बच्चे हैं। जिसके बाद सुनील नामक कर्मचारी ने तुरंत स्नेक रेस्क्यू टीम के प्रमुख (वन विभाग सदस्य) जितेंद्र सारथी को इसकी जानकारी दी। जानकारी देनेे के बाद उन्होंने उस बैग की रखवाली की, जिससे कोई सांप बाहर न निकल जाए। जानकारी मिलनेे के कुछ देर बाद जितेंद्र सारथी आपने टीम के सदस्य राजू बर्मन के साथ वहां पहुंचे। उन्होंने बड़ी ही सावधानी से सांप के बच्चों को बैग से एक-एक कर बाहर निकालकर एक डिब्बे में सुरक्षित रख लिया। सारे सांप पकड़े जाने के बाद लोगों ने राहत की सास ली।
मौके मे वार्ड पार्षद प्रदीप राय भी पहुंचे और घटना की जानकारी ली। उन्होंने सफाई कर्मचारियो की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हर एक के लिए प्रशासन से ग्लव्स की मांग की। साथ ही उन्होंने जितेंद्र सारथी और उनकी टीम के कार्यों की प्रशंसा की और सफाई कर्मचारियों को ध्यान से काम करने को कहा।
Comment here
You must be logged in to post a comment.