मुंगेली: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा कोविड-19 की संक्रमण से रोकथाम एवं बचाव हेतु टीकाकरण की अहम घोषणा कर विभिन्न श्रेणीयों के लोगों के साथ पत्रकारो को भी फ्रंट लाइन वर्कर मनाते हुए टीकाकरण का निर्णय लिया है। जिसके परिपालन में अधिमान्य पत्रकार और दैनिक समाचार पत्र देश बंधु के ब्यूरो चीफ मनीष शर्मा ने कल 10 मई को शहरी स्वास्थ्य केंद्र मुंगेली में कोविड-19 प्रथम डोज का टीका लगवाया और पत्रकारो को फ्रंट लाइन वर्कर के श्रेणी मे शामिल करने पर मुख्यमंत्री बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होने कहा कि टीकाकरण के प्रति लोगों में जबरदस्त उत्साह है। पात्र लोग प्रोटोकाल का पालन करते हुए कतारबद्ध होकर टीका लगवा रहे है, जो उनके जागरूकता का परिचायक है। उन्होने कहा कि टीका लगवाने से किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की गंभीर समस्या नही होगी। उन्होने स्वयं की, परिवार की एवं समाज की सुरक्षा के लिए अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र में जाकर टीका लगवाने की अपील की है।
Comment here
You must be logged in to post a comment.