राज्य

तेलिया गाँव में गांववालों ने श्रमदान कर की काल्वार्ट की मरम्मत

लखीमपुर (असम): लोक निर्माण विभाग के लखीमपुर ग्राम्य पथ संमंडल के अधीनस्थ उत्तर लखीमपुर शहर के निकटवर्ती तेलियामजुलियाल मार्ग के 4 काल्वार्ट में से 3 के निर्माण कार्य में त्रुटि होने के कारण दोनों तरफ से काल्वार्ट जमीन में धंस गया था। जिसके चलते पिछले तीन वर्षों से इलाके के लोगो को आने-जाने में असुविधा होती […]

लखीमपुर (असम): लोक निर्माण विभाग के लखीमपुर ग्राम्य पथ संमंडल के अधीनस्थ उत्तर लखीमपुर शहर के निकटवर्ती तेलियामजुलियाल मार्ग के 4 काल्वार्ट में से 3 के निर्माण कार्य में त्रुटि होने के कारण दोनों तरफ से काल्वार्ट जमीन में धंस गया था। जिसके चलते पिछले तीन वर्षों से इलाके के लोगो को आने-जाने में असुविधा होती थी। इसके पहले तेलिया गाँव और जापिहजिया गाँव के बीच बंसवारी के किनारे का काल्वार्ट के हादसे में अन्दर धंस जाने के कारण दो लोगो की अकाल मृत्यु होने के साथ ही कई लोग घायल हो गए थे। हादसे के रूप में परिचित इन तीनों काल्वार्टों की मरम्मत के लिए तेलिया माजुलियाल गाँव के लोगों ने कई बार विभागीय कार्यवाही अभियंता को आवेदन दिया था, पर अधिकारी ने फंड नहीं होने का बहाना बनाकर उनकी बात को टाल दिया। 

उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले गोवाल् गुरीलखीमपुर गांव के महेंद्र फाईनेन्स के कर्मचारी उस काल्वार्ट के पास हादसे का शिकार होकर अपनी जान गंवा बैठा था। इस हादसे के बाद, तेलिया गाँव के युवकों ने श्रमदान कर काल्वार्ट की मरम्मत करने का निर्णय लिया और उसी निर्णय के तहत 11, 12 और 13 मई को युवकों ने गांववालों के सहयोग से सार्वजनिक श्रमदान कर कल्भार्ट की मरम्मत की। इस बात की जानकारी (केआरएसएस) कोच राजबंशी  समिति की केन्द्रीय समिति के उपाध्यक्ष रूप ज्योति दत्त ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है। 

दत्त ने कहा है कि पथ के त्रुटिपूर्ण निर्माण के चलते गांव के लोगो को वर्षों से परेशानी हो रही थी। प्राक्कलन के मुताबिक, पथ को बनाने वाले ठेकेदार की जिम्मेदारी अभी भी थी। पथ के निर्माण में जो त्रुटियां थीं, उसे दूर कर लोगों के आवागमन के उपयुक्त बनाना ठेकेदार जिम्मेदारी थी, पर विभागीय अधिकारी ठेकेदार को इसके लिए बाध्य नहीं कर पाए जो जांच का विषय है।

Comment here