राज्य

मुख्यमंत्री ने देर रात गुवाहाटी मेडिकल कालेज का दौरा कर कोरोना की स्थिति का जायजा लिया

लखीमपुर (असम): राज्य के नवनियुक्त उद्यमी मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा कल देर रात 2.40 बजे गुवाहाटी मेडिकल कालेज अस्पताल में गये और सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीरों को देख कर कोरोना की स्थिति का जायजा लेने लगे। उन्हें इस बात की शिकायत मिली थी कि रात में आने वाले रोगियों में मृतकों की संख्या अधिक होती है क्योंकि ज्येष्ठ चिकित्सक अपने जूनियर डॉक्टर को जिम्मेदारी देकर खुद चिकित्सालय से चले जाते है। कैमरे की फोटो से भी इस बात की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा कि दिन की तुलना में रात में संक्रमितों की ज्यादा मौत हो रही है। उन्होंने कहा कि आज से चिकित्सालय के ज्येष्ठ चिकित्सकों को भी रात में  ड्यूटी देनी होगी। यह नियम राज्य के सभी अस्पतालों में लागू होगी। कर्फ्यू की अवधि बढ़ाये जाने के विषय मे मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्वापेक्षा संक्रमण की दर में थोड़ी सी गिरावट आई है। इसलिए कर्फ्यू की अवधि यह सोच कर बढ़ाई गई है कि संक्रमण की संख्या में और गिरावट आ जायेगी। उन्होंने कहा कि यदि यह 500 प्रति दिन के हिसाब से गिर जाए तब पाबंदियों में ढील दी जाएगी।

आज दिन में मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के उपायुक्तों और आरक्षी अधीक्षकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम कोविड-19 को लेकर समीक्षा बैठक की। उन्होंने जिला उपायुक्तों से प्रतिदिन चिकित्सालय में जाकर हालात का जायजा लेने के लिए कहा। साथ ही किसी एक अतिरिक्त उपायुक्त को वेक्सीनेशन की जिम्मेदारी देने का आदेश दिया। मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के आरक्षी अधीक्षकों को कंटेन्मेंट जोन पर नजर रखने के लिए कहा।

Comment here