नई दिल्लीः भारत में इन दिनों कोरोना वैक्सीन की दूसरी लहर प्रकोप हर तरफ दिखाई दे रहा है। इस बीच, तीसरी लहर की भी आशंका जताई जा रही है। दावा किया जा रहा है कि कोरोना की अगली लहर बच्चों को निशाना बना सकती है। बता दें कि 12 साल से कम उम्र के बच्चों को फिलहाल कोरोना की वैक्सीन नहीं दी जा रही है। इतना ही नहीं, भारत में 18 साल से कम उम्र के लोगों के लिए किसी भी वैक्सीन को मंजूरी नहीं मिली है।
इस बीच, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की मुख्य वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन ने कहा है कि कोराना की नेजल कोरोना वैक्सीन बच्चों के लिए गेम चेंजर साबित हो सकती है। इस प्रकार का टीका नाक के माध्यम से दिया जाता है। कहा जाता है कि यह इंजेक्शन वाले टीके से ज्यादा कारगर है। इसे लेना भी आसान है।
सीएनएन से बात करते हुए सौम्या स्वामीनाथन ने कहा कि अधिक से अधिक स्कूल शिक्षकों को टीकाकरण की आवश्यकता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कम्युनिटी ट्रांसमिशन का खतरा कम होने पर ही बच्चों को स्कूल भेजा जाए।
स्वामीनाथन ने आगे कहा, ‘‘भारत में बनी नेजल वैक्सीन बच्चों के लिए गेम चेंजर साबित हो सकती है। बच्चों को इसे लगाना आसान होगा। साथ ही यह बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाएगा।’’
केंद्र सरकार ने शनिवार को कहा था कि बच्चे इस संक्रमण से सुरक्षित नहीं हैं, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि बच्चों पर इस समय वायरस का असर कम हो रहा है। दुनिया और देश के आंकड़ों पर नजर डालें तो सिर्फ 3-4 फीसदी बच्चे ही अस्पताल में भर्ती होते हैं।
नीति आयोग (स्वास्थ्य) के सदस्य वीके पॉल ने कहा, ‘‘अगर बच्चे कोविड से प्रभावित होते हैं, तो या तो उन पर कोई लक्षण नहीं हाते हैं या कम से कम लक्षण होंगे। आमतौर पर बच्चों को अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं होती है। लेकिन हमें 10-12 साल के बच्चों पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है।’’
हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक कंपनी ने नेजल वैक्सीन का परीक्षण शुरू कर दिया है। इस वैक्सीन की डोज नाक के जरिए दी जाएगी, जोकि कोरोना को मात देने में कारगर साबित हो सकती है। कंपनी के मुताबिक नेजल स्प्रे की सिर्फ 4 बूंदों की जरूरत होगी। नाक के दोनों छिद्रों में दो-दो बूंद डाली जाएंगी। क्लिनिकल ट्रायल रजिस्ट्री के मुताबिक, 175 लोगों को नाक का यह टीका ट्रायल में दिया जा चुका है। इन्हें तीन समूहों में बांटा गया है। पहले और दूसरे समूह में 70 वालंटियर हैं और तीसरे में 35 वालंटियर को रखा गया है। हालांकि, ट्रायल के नतीजे अभी आने बाकी हैं।
Comment here
You must be logged in to post a comment.