जोनाईः अरुणाचल प्रदेश के ईस्ट सियांग जिला के निग्लाक स्थित सैनिक स्कूल की ओर से सराहनीय कदम उठाते हुए अपने स्कूल के कैडेटों की मानसिक विकास के लिये कई तरह के आयोजन आनलाईन तरीके से कर रहा है। हाल ही में (20 मई) राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, पुणे की ओर से इंटरैक्टिव सत्र का आयोजन किया गया। जिसमें सैनिक स्कूल के प्रिंसिपल ले.कर्नल राजेश सिंह, वाईस प्रिंसिपल अमित कुमार दत्त, स्कूल के शिक्षकगण और कैडेटों ने भाग लिया। कोरोना महामारी के चलते देशभर के किसी भी सैनिक स्कूल के बच्चे राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, पुणे नहीं जा सके। जिस कारण सैनिक स्कूल ईस्ट सियांग की ओर से आनलाईन के जरिये बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिये किया गया।
सैनिक स्कूल ईस्ट सियांग के प्रिंसिपल लेफ्टिनेंट कर्नल राजेश सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते देशभर के किसी भी सैनिक स्कूल के बच्चे राष्ट्रीय रक्षा अकादमी नहीं जा सके।
इस सैनिक स्कूल ने पिछले साल से चल रहे कोरोना महामारी के बीच भी अपने विद्यालय के बच्चों के साथ-साथ किस तरह के कामकाज आनलाई तरीके से जारी रखा। जिसमें ऑनलाइन एड़मिशन, ऑनलाइन क्लास के साथ ही ईंग्लिश स्पिकिंग भी शामिल है। इस विद्यालय की ओर से बच्चों ने भी 7 राज्य स्तर, 10 राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता तथा 3 अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेकर प्रमाण पत्र और नगद धनराशि भी प्राप्त की है।
इस सैनिक स्कूल के शिक्षकों ने भी इस दौरान 30 से अधिक शिक्षण कोर्स को पूरा किया है। जिसमें से एक शिक्षक को एनसीआरटी द्वारा आयोजित आईसीटी परीक्षा में उक्त विद्यालय के एक शिक्षक का चयन हुआ है, जो पूरे अरुणाचल प्रदेश में एकमात्र ऐसे शिक्षक हैं।
सैनिक स्कूल ईस्ट सियांग के बच्चों को अधिक से अधिक मनोबल बढाने के लिये भी कई तरह के कदम उठाये हैं। जिसमें स्कूल के कैडेटों और विभिन्न जगत के नामचीन लोगों के बीच आनलाईन बातचीत कराई गई। जिसमें पद्मश्री अवार्ड़ प्राप्त उद्दव भराली, खेल जगत की मशहूर बाक्सर पद्म विभुषण अवार्ड़ प्राप्त एमसी मैरी कोम, अंतराष्ट्रीय क्रिकेटर विरेन्द्र सहवाग, विश्व स्वास्थय संगठन के चिकित्सक, इसरो के वैज्ञानिकों, राजीव गांधी विश्वविद्यालय के वाईस चांसलर सहित कई लोगों के साथ आनलाईन के जरिये सीधे संवाद का आयोजन किया गया।
Comment here
You must be logged in to post a comment.