जोनाईः असम के धेमाजी जिले के जोनाई थानांतर्गत जोनाई पुलिस ने लाईमेकुरी पंचायत अधीन आदी टाको नामक गांव से करीब 71.93 ग्राम ड्रग्स के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार आज एक गुप्त सूचना के आधार पर जोनाई महकमा के पुलिस अधिकारी ऋतुराज दलै और थाना प्रभारी प्रसन्न सोनवाल के नेतृत्व में गये दल ने जोनाई टीएमपीके के सहयोग से संयुक्त रूप से एक अभियान चलाया। लाइमेकुरी गांव पंचायत के आदी टाको गांव से प्रभाकर पेगु (30) नामक एक युवक को ड्रग्स बेचने के मामले में गिरफ्तार किया है। प्रभाकर पेगु के पास से प्राय 71.93 ग्राम ड्रग्स बरामद किया गया है। महकमा पुलिस अधिकारी ऋतुराज दलै ने इस ड्रग्स की कीमत 15 लाख रुपए से अधिक बताई है। टीएमपीके के तुषार नाटे ने पुलिस के सफलता पर खुशी जाहिर की और पुलिस प्रशासन को धन्यवाद दिया है।
Comment here
You must be logged in to post a comment.