लखीमपुर: असम के जल संसाधन, सूचना व जनसंपर्क विभाग के मंत्री पीयूष हजारिका ने आज बिहपुरिया विस् क्षेत्र के बनपुरोई अंचल के जामुगुरी से आरिमरा संयोगी बांध के टूटे हुए हिस्से के मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया। गत 29 मई को मंत्री ने जब मरम्मत कार्य का परिदर्शन किया था, तब मरम्मत कार्य की धीमी गति को देखकर अपनी असंतुष्टि जाहिर की थी और जल संसाधन विभाग, जिला प्रशासन को बांध के मरम्मत कार्य को तेजी से किये जाने का निर्देश देने के साथ ही स्थानीय विधायक को मरम्मत कार्य की देखरेख करते रहने के लिए कहा था।
जल संसाधन विभाग तथा जिला प्रशासन के तत्वावधान में तेजी से हो रहे निर्माण कार्य को देखकर आज मंत्री ने तारीफ की। मंत्री हजारिका ने स्थानीय लोगों को वर्षा काल के समाप्त होने पर बांध का पुनर्निर्माण कराए जाने का आश्वासन दिया। मंत्री के इस परिदर्शन कार्य के समय तेजपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद पल्लव लोचन दास, बिहपुरिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक अमिय कुमार भुयाँ, गोहपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक उत्पल बड़ा, जिले के उपायुक्त सुमित सत्तावान, नारायणपुर के सर्किल ऑफिसर और जल संसाधन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी उनके साथ थे।
Comment here
You must be logged in to post a comment.