बेमेतरा: जिलांतर्गत निर्मित गौठानों में विभागीय योजनाओं, मुर्गी पालन, बकरी पालन एवं सूकर पालन के क्रियान्वयन हेतु प्रकरण तैयार किये जा रहे है तथा साथ ही जिले में संचालित 8 पशु चिकित्सालय 32 पशु औषधालय एवं 10 मुख्य ग्राम इकाई में वर्षा ़ऋतु के पूर्व मुख्य संक्रामक बीमारी जैसे कि-गलघोटू एंव एकटंगिया का टीकाकरण कार्य प्रत्येक संस्था के अधिनस्थ ग्रामों के गौठानों में एवं गौशालाओं में प्रारम्भ कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि गलघोटू एवं एकटंगिया एक बहुत ही संक्रामक बीमारी है, जिसमे मृत्यु दर सामान्य से अधिक है, तथा टीकाकरण ही बचाव का मुख्य उपाय है। अतः पशुपालकों से आग्रह है कि टीकाकरण कार्य में रूचि लेते हुए अपने पशुओं में टीकाकरण अवश्य कराकर विभाग का सहयोग करें।
उल्लेखनीय है कि टीकाकरण कार्य सभी विकासखण्ड के सभी संस्थाओं अंतर्गत 02 जून से प्रारम्भ कर दिया गया है। आज दिनांक तक गलघोटू-17348, एकटंगिया-16801, पशुओं में टीकाकरण किया जा चुका हैै।
Comment here
You must be logged in to post a comment.