सुल्तानपुरः नगर के सब्जी मंडी स्थित पीएनबी बैंक के पास एक कार अनियंत्रित होकर एक बिजली के पोल से जा टकराई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना ब्रेक फेल होने की वजह से बताई जा रही है। राहत की बात ये रही कि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ और एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई।
अभी कुछ दिन पहले ही, पीपरपुर थाना क्षेत्र के लम्भुआ-दुर्गापुर सड़क के किनारे पैदल जा रहे युवक की दुर्घटना में मौत हो गई थी। डिहवा निवासी संजय वर्मा (35) को जीप ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे मे संजय वर्मा को गम्भीर चोटे आयी। सूचना पर पंहुचे परिजन घायल को जिला अस्पताल ले गए। जिला अस्पताल के डाक्टर ने घायल युवक को मृत घोषित कर दिया।
Comment here
You must be logged in to post a comment.