लखीमपुर (असम): जिले में आज के दिन वायरस संक्रमण के 63 मामले पाए गए हैं। आज के दिन 2139 लोगों के आरए टेस्ट किये गए जिनमे 40 पोजिटिव पाए गए और 403 लोगों के आरटी-पीसीआर टेस्ट किये गए जिनमे 23 व्यक्ति संक्रमित मिले। आज संक्रमित पाए गए लोगो में से 38 को चिकित्सालय में ले जाया गया जबकि 25 लोगों को होम आइसोलेसन में रखा गया है। आज के दिन चिकित्सालय के 35 और होम आइसोलेसन में रह रहे 74 लोगों को संक्रमण मुक्त पाया गया। इस समय कुल 1128 व्यक्ति संक्रमित हैं। अब तक संक्रमण के कुल 4736 मामले आ चुके है। इनमे से 3549 लोग स्वस्थ हुए है। आज 65 वर्षीया रेजिना बेगम की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हुई है। इस तरह जिले में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से शिकार 59 लोगों की मौत हो चुकी है।
Comment here
You must be logged in to post a comment.