राज्य

कोविड के संदर्भ में जिला जल और अनामय समिति तथा नार्थ स्टार क्लब की जागरूकता सभा संपन्न

धेमाजीः असम के धेमाजी जिले के जल और अनामय समिति और जोनाई के अग्रणीय एनजीओ नार्थ स्टार क्लब के सौजन्य से महकमे के रायेंग विजयपुर गांव पंचायत के विभिन्न भागों में कोविड-19 महामारी के संदर्भ में जागरूकता सभा का आयोजन किया गया। जिसमें असम राज्यिक जीविका अभियान के अधिकारी मन्टेस्कु दलै, नार्थ स्टार क्लब के […]

धेमाजीः असम के धेमाजी जिले के जल और अनामय समिति और जोनाई के अग्रणीय एनजीओ नार्थ स्टार क्लब के सौजन्य से महकमे के रायेंग विजयपुर गांव पंचायत के विभिन्न भागों में कोविड-19 महामारी के संदर्भ में जागरूकता सभा का आयोजन किया गया। जिसमें असम राज्यिक जीविका अभियान के अधिकारी मन्टेस्कु दलै, नार्थ स्टार क्लब के अध्यक्ष नब देवरी, सचिव प्रमोद पाव, सलाहकार पार्थ क्षेत्री, मन बहादुर क्षेत्री और समाज सेवक, शिक्षक कलेश्वर पाव और पंचायत प्रतिनिधि गन्धैश्वर कुली ने जागरूकता सभा को सम्बोधित किया। साथ ही समाज सेवक व शिक्षक कलेश्वर पाव ने हाथ धोने के तरीके के बारे में बताया।

सभा में उपस्थित पदाधिकारियों ने सरकार के द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करने, घर से बाहर निकलते समय मास्क पहनने, साबुन से हाथ धोने, समाजिक दुरी बनाकर रखना और स्वास्थ्य केन्द्रों पर जाकर वैक्सीनेशन कार्यक्रम में सहयोग कर जोनाई महकमा को कोरोना वायरस की महामारी से मुक्त करने की अपील की।

Comment here