राज्य

सेंगाजान एलपी स्कूल में कोरोना जांच व मेगा वैक्सीनेशन कैंप संपन्न

जोनाईः असम के धेमाजी जिले के सिसीबोरगांव प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और जेबी विकास ट्रस्ट के तत्वावधान में और अंतरंग एनजीओ के सहयोग से समकोंग गांव के पंचायत  के एक नम्बर सेंगाजान बगड़ीबाड़ी प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में आज मुफ्त में मेगा रेपिड एंटीजेन टेस्ट और 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों को वैक्सीनेशन […]

जोनाईः असम के धेमाजी जिले के सिसीबोरगांव प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और जेबी विकास ट्रस्ट के तत्वावधान में और अंतरंग एनजीओ के सहयोग से समकोंग गांव के पंचायत  के एक नम्बर सेंगाजान बगड़ीबाड़ी प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में आज मुफ्त में मेगा रेपिड एंटीजेन टेस्ट और 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों को वैक्सीनेशन कार्यक्रम के साथ ही जागरूकता सभा का आयोजन किया गया। जिसमें सिसीबोरगांव प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के महकमा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पुष्पधर देवरी, एएनएम नर्स सीमा देवरी, अनिता प्रेमे सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी क्रमश तारामाइ मेदक, रंजीता पातिर, गुबीन्द्र बेजबरुआ, प्रदीप बरुवा, निभाष कुली, रंजीत बोडो, जनावती पेगु, अजुमनी सईकिया, अनिमा खेरकटारी, निर्मालता नमोशुद्र ने हिस्सा लिया।

इस अवसर पर जेबी विकास ट्रस्ट के सीएमडी राजु चैधुरी, गुवाहाटी हाईकोर्ट के अधिवक्ता व कानुनी सलाहकार टोनी बरुवा व अंतरंग स्वयं सेवक संघ के अध्यक्ष सरजीत नमोशुद्र, उपाध्यक्ष खुदीराम नमोशुद्र, सचिव संजय विश्वास, सदस्य अनिरुद्र नमोशुद्र और मोहन नमोशुद्र आदि सहित कई सदस्य उपस्थित थे। जिसमें सिसीबोरगांव प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के महकमा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पुष्पधर देवरी ने कहा कि आज कुल 236 लोगों का कोविड-19 रेपिड एंटीजेन टेस्ट किया गया है। जिसमें कुल 2 लोगों में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं। इस दौरान, 45 वर्ष से अधिक उम्र के कुल 227 लोगों को वैक्सीनेशन दिया गया।

Comment here