उत्तर प्रदेश

लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर सड़क हादसे में 2 युवकों की दर्दनाक मौत

सुल्तानपुरः लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर हुई एक सड़क दुर्घटना में 2 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। मामला कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के कामतागंज बाजार स्थित चैराहे का है, जहां एक खड़े ट्रक को बाईक सवार ने नहीं देखा और उसकी इस जरा सी लापरवाही से ये भीषण हादसा हो गया, जिसमें बाईक सवार दोनों युवाओं को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। एक्सीडेंट इतना भीषण था कि टक्कर लगने के बाद मौके पर ही दोनों युवाओं ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने नजदीक के थाने से थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह मौके पर पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया और मृतकों के परिजनों को इस दर्दनाक हादसे की सूचना दे दी है। ट्रक ड्राईवर मौके से फरार हो गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। एक्सीडेंट के बाद हाईवे पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई।

सुदनापुर बाजार में हुई तीन दुकानों में चोरी
गोसाईगंज थाना क्षेत्र के द्वारिकागंज चैकी क्षेत्र के सुदनापुर बाजार मे बीती रात बेखौफ चोरों का आतंक रहा। चोरों ने तीन दुकानों का तोड़ा ताला तोड़ हजारो का माल उड़ा लिया। पुलिस को सूचना दे दी गई है, मामले की छानबीन जारी है।

Comment here