राज्य

पासीघाट में कोविड़-19 टीकाकरण महाभियान शुरु, विधायक मोयोंग ने किया शुभारम्भ

जोनाईः अरुणाचल प्रदेश के अन्य भागों के साथ ही कोविड़-19 को नियंत्रित करने के लिये आज से कोविड़-19 टीकाकरण के लिये महाभियान की शुरुआत हो गई। ईस्ट सियांग जिला के पासीघाट स्थित बाकिन पार्टिन जनरल अस्पताल में आज कोविड़-19 टीकाकरण के लिये चलाये जा रहे महाभियान का पासीघाट के विधायक कालिंग मोयोंग ने फीता काटकर […]

जोनाईः अरुणाचल प्रदेश के अन्य भागों के साथ ही कोविड़-19 को नियंत्रित करने के लिये आज से कोविड़-19 टीकाकरण के लिये महाभियान की शुरुआत हो गई। ईस्ट सियांग जिला के पासीघाट स्थित बाकिन पार्टिन जनरल अस्पताल में आज कोविड़-19 टीकाकरण के लिये चलाये जा रहे महाभियान का पासीघाट के विधायक कालिंग मोयोंग ने फीता काटकर शुभारम्भ किया। इस महाभियान के शुभारम्भ कार्यक्रम में जिला उपायुक्त ड़ॉ. किन्नी सिंह,  जिला पुलिस अधिक्षक सुमित झा, संयुक्त स्वास्थय निदेशक डॉ. डी. रैना, डीएमओ डॉ. कालिंग दाई, पीएमसी की चीप काउंसलर ओकियम बोरांग मोयोंग सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

इस अवसर पर अपने संबोधन में विधायक कालिंग मोयोंग ने देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि कोविड़-19 के लिये आवंटित वैक्सीन को 50 प्रतिशत आफलाईन और 50 प्रतिशत आनलाईन रजिस्ट्रेशन के जरिये दिया जायेगा।

जिला उपायुक्क डॉ. किन्नी सिंह ने कहा कि कोविड़-19 टीकाकरण के इस महाभियान में लोगो को जागरुक करने के लिये पूर्व मिस अरुणाचल ताकमेम मेंगु के जुड़ जाने से हमें काफी उत्साह मिला है। साथ ही उन्होने कहा कि जिला भर में आगामी 15 जुलाई तक कोविड़-19 का पहली खुराक लोगों को देने की कोशिश में जुटे हुए हैं।

वहीं डीएमओ डॉ. कालिंग दाई और डीआरसीएचओ डॉ. टी. गाव ने कहा कि आज से शुरु होने वाला यह महाभियान दो सप्ताह तक चलेगा। साथ ही उन्होने इस महाभियान में अधिक से अधिक लोगो को जुड़ने की अपील की है।

Comment here