राज्य

योग है शारीरिक, मानसिक और चारित्रिक उत्कर्ष का साधनः मुख्यमंत्री डॉ शर्मा

लखीमपुर (असम): जिले में केन्द्रीय रूप से 7वें “अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस“ का आयोजन गोगामुख (धेमाजी) के एनएचपीसी (National Hydroelectric power Corporation) के प्रेक्षा गृह में किया गया, जिसमे मुख्य अतिथि राज्य के मुख्यमंत्री डॉ हिमंत विश्व् शर्मा थे। संस्कृत के श्लोक से अपना भाषण प्रारंभ करते हुए मुख्यमंत्री शर्मा ने सभी को योग दिवस की […]

लखीमपुर (असम): जिले में केन्द्रीय रूप से 7वें “अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस“ का आयोजन गोगामुख (धेमाजी) के एनएचपीसी (National Hydroelectric power Corporation) के प्रेक्षा गृह में किया गया, जिसमे मुख्य अतिथि राज्य के मुख्यमंत्री डॉ हिमंत विश्व् शर्मा थे। संस्कृत के श्लोक से अपना भाषण प्रारंभ करते हुए मुख्यमंत्री शर्मा ने सभी को योग दिवस की शुभकामना दी और कहा कि सारी दुनिया ने योग को स्वीकृति दी है। योग शारीरिक मानसिक और आध्यात्मिक उत्कर्ष प्रदान करता है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में योग ने विश्वव्यापी रूप ले लिया है। असम के महापुरुष श्री श्री शंकरदेव का स्मरण करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि योग महापुरुष के जीवनादर्श में भी विद्यमान है।

उन्होंने कहा कि ड्रग्स की भयावहता को सरकार किसी कारण से प्रश्रय नही देगी। असम सरकार राज्य से ड्रग्स के बाजार को निःशेष करने के लिए दृढ़ प्रतिज्ञ है। अब तक 50 करोड रुपये का ड्रग्स जब्त किया जा चूका है। ड्रग्स से मुक्ति के लिए योग साधना ही एकमात्र मार्ग है। मुख्यमंत्री ने अभिभावकों का आह्वान करते हुए कहा कि अपनी संतान को सच्चे अर्थों में मनुष्य बनाने के लिए वे योगसाधना को अपने परिवार के दैनिक कार्य में शामिल करें। क्योकि  संतान को स्वस्थ, आदर्शवान व चरित्रवान बनाने में योग का असीम अवदान है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि नियमित रूप से योग करने वाले लोगों ने कोविद-19 जैसी महामारी पर भी विजय प्राप्त की है। एक पत्रकार मुख्यमंत्री से नामी-गिरामी व्यक्ति और प्रतिष्ठानों द्वारा बिजली चोरी किये जाने के विषय में पूछे जाने पर उन्होंने बिजली विभाग के मंत्री से पूछने के लिए कहा। जब मुख्यमंत्री से यह पूछा गया कि संक्रमण की दर (पोजिटीविटी) कितनी होने पर लॉकडाउन जिले के रूप में घोषणा की जाएगी? तो उन्होंने बुधवार तक इन्तजार करने के लिए कहा। बुधवार को कैबिनेट की मीटिंग के उपरांत सारी जानकारी दी जाएगी।

विश्व योग दिवस के उलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री रामेश्वर तेली, लखीमपुर के सांसद प्रदान बरुवा, राज्य के मंत्री रनोज पेगु, संजय किसान, जयंत मल्ल बरुवा, विधायक नव कुमार डोले, भुवन पेगु और मानव डेका उपस्थित थे।

रूप ज्योति कुर्मी ने भगवा रंग अपनाया 
विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित प्राक्तन कांग्रेसी विधायक रूप ज्योति कुर्मी मुख्यमंत्री शर्मा की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हो गए।

लखीमपुर में टीकाकरण अभियान शुरू 
विश्व योग दिवस के अवसर पर ही राज्य में मुफ्त टीकाकरण अभियान प्रारंभ हुआ। अब से 18 साल से अधिक आयु के लोग टीकाकरण केंद्र में जाकर मुफ्त में वैक्सीन ले सकेंगे। अब उन्हें ऑनलाइन बुक करने के दौरान स्लाॅट के लिए परेशान नही होना पड़ेगा। लखीमपुर में आज से 50 अतिरिक्त टीकाकरण केन्द्रों की स्थापना की गई है। इन केन्द्रों के जरिये प्रतिदिन 11,000 (ग्यारह हजार) वैक्सीन दिए जाने का लक्ष्य स्वास्थ्य विभाग ने निर्धारित किया गया है। आज सुबह से ही टीकाकरण केन्द्रों में लोगों की भीड़ देखी गई।

Comment here