राज्य

लखीमपुर जिले में कोरोना संक्रमण के 85 नए मामले सामने आए

लखीमपुर (असम): जिले में कोरोना संक्रमण के 85 नए मामले पिछले 24 घण्टों में सामने आए हैं। अब तक जिले में कुल 5,582 व्यक्ति संक्रमित हुए हैं। जिनमें से 4,491 लोगों ने स्वस्थ होकर वायरस को मात दे दी है। इस समय कुल 1,024 व्यक्ति चिकित्साधीन हैं। आज चिकित्सालय के 28 और होम आइसोलेसन में […]

लखीमपुर (असम): जिले में कोरोना संक्रमण के 85 नए मामले पिछले 24 घण्टों में सामने आए हैं। अब तक जिले में कुल 5,582 व्यक्ति संक्रमित हुए हैं। जिनमें से 4,491 लोगों ने स्वस्थ होकर वायरस को मात दे दी है। इस समय कुल 1,024 व्यक्ति चिकित्साधीन हैं। आज चिकित्सालय के 28 और होम आइसोलेसन में रह रहे 51 लोगों को संक्रमण से मुक्त होने के बाद छुट्टी दे दी गई। आज 1,688 आरएटी और 68 आरटी-पीसीआर टेस्ट किये गए, जिनमें से क्रमशः 80 और 5 व्यक्ति संक्रमित पाये गए।

Comment here