राज्य

‘नतुन सुर‘ के निर्वाचित संकलन प्रकाशित करने की तैयारी

लखीमपुर (असम): लखीमपुर की सृजनशील, इतिवाचक (पोजिटिव) साहित्य संस्कृतिमूलक प्रतिष्ठान “नतुन सुर” प्रकाशन परिषद् द्वारा सन 2000 से 2014 तक प्रकाशित ‘नतुन सुर’ पत्रिका के निर्वाचित संकलन को प्रकाशित किये जाने की तैयारी चल रही है। वृहदाकार में प्रकाशित होने वाले उक्त संकलन के लिए हाल ही में एक सम्पादन समिति गठित की गई है। नाट्यकार […]

लखीमपुर (असम): लखीमपुर की सृजनशील, इतिवाचक (पोजिटिव) साहित्य संस्कृतिमूलक प्रतिष्ठान “नतुन सुर” प्रकाशन परिषद् द्वारा सन 2000 से 2014 तक प्रकाशित ‘नतुन सुर’ पत्रिका के निर्वाचित संकलन को प्रकाशित किये जाने की तैयारी चल रही है। वृहदाकार में प्रकाशित होने वाले उक्त संकलन के लिए हाल ही में एक सम्पादन समिति गठित की गई है। नाट्यकार तथा विशिष्ट लेखक मानिक चन्द्र सोनोवाल की अध्यक्षता मे गठित समिति में उदय शंकर हजारिका, भरत राजखोवा, नारायण बरुवा, मनोरमा हजारिका, डॉ हामिदुर रहमान, जीवन चन्द्र दत्त, कुमार नवज्योति, दिलीप कुमार हालोई, तिलक चन्द्र डेका, लक्ष्मी बरा और दीपक बारदोलोई को सलाहकार के रूप में रखा गया है। डॉ रमेश कुमार काकोटी को कार्याध्यक्ष ,दीपक बरा ,संजीव उपाध्याय और भाग्यलक्ष्मी डेका को सम्पादक ,नृपेन फूकन,रिन्तु सैकिया और दिगंत डेका को सह संपादक ,परमाकान्त दास ,मीना फूकन हजारिका ,मनोवारा बेगम ,मिंटू शर्मा ,डॉ सौरभ कुमार बरुवा, ,दीप्ती भुइयां ,विद्युत् हजारिका ,रिनी बरा सैकिया ,रेनू बरा फूकन ,दीपाली चेतिया मजुमदार ,भद्रेश्वर दास ,सुकुमार पायेंग ,देवजीत शर्मा ,रीना सैकिया दिव्य ज्योति बरा हजारिका ,पुवाली बरगोहाई ,सुरजीत गगोई ,जाह्नवी सैकिया स्वीटश्री बरा महंन ,लावण्य दत्त सैकिया और नमिता बरुवा को समिति में सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। पंकज सभापंडीत को प्रकाशक और “नतुन सुर“ के सम्पादक जितेन बरुवा को संपादन सलाहकार के रूप में लेकर गठित समिति ने प्रकाशित किये जाने वाले संकलन के लिए प्रारंभिक कार्य प्रारंभ कर दिया है। इस संकलन में निर्वाचित रचनाओं के अलावे” नतुन सुर” के पृष्ठों को लेखक के रूप में आत्म प्रकाश करने वाले या विभिन्न रचनाओं से “नतुन  सुर“ को समृद्ध करने वाले विशिष्ट लेखक लेखिकाओं के नुतन सुर के सन्दर्भ में उनके अनुभवों को भी प्रकाशित किये जाने का निर्णय लिया गया है। इसलिए आगामी 20 जुलाई के अन्दर अपनी रचनाओं को “मंगलमय पत्रिका” (पुराने सिविल अस्पताल के निकट) नकारी ,उत्तर लखीमपुर, असम पिन-786001 के पते पर भेजने के लिए सम्पादन समिति ने लेखको से अनुरोध किया है। इस आशय की जानकारी  “नतुन सुर प्रकाशन परिषद्” के संचालक जीतेन बरुवा ने दी है। उन्होंने कहा है कि किसी प्रकार की जानकारी प्राप्त  करने के इच्छुक व्यक्ति ईमेल (jitenjitennl@gmail.com) अथवा मो.न. 9365436213, 7002130660, 7002485847, 9859993337 के जरिये संपर्क कर सकते हैं।

Comment here