राज्य

लखीमपुर जिले में संक्रमण के 126 नए मामले मिले

लखीमपुर (असम): पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण की संख्या में भारी उछाल आया है। आज कुल 126 व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं जो चिंता का विषय है। आज ट्रेन से आये 47 और विमान से आये 5 यात्रियों की जांच की गई कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान जिले में कुल 6,031 व्यक्ति संक्रमित […]

लखीमपुर (असम): पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण की संख्या में भारी उछाल आया है। आज कुल 126 व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं जो चिंता का विषय है। आज ट्रेन से आये 47 और विमान से आये 5 यात्रियों की जांच की गई कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान जिले में कुल 6,031 व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं जिनमे से 5,061 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। इस समय सक्रिय मामले 899 हैं। आज 4,640 रेपिड एंटीजन टेस्ट और 183 आरटी-पीसीआर टेस्ट किये गए जिनमे से क्रमश 121 और 5 पोजिटिव पाए गए। आज संक्रमित मिले लोगों में से 80 लोगों को विभिन्न चिकित्सालयों में भेजा गया जबकि 51 लोगों को होम आइसोलेसन में रखा गया है। आज चिकित्सालय के 35 और होम आइसोलेशन में रह रहे 51 लोगों को स्वस्थ होने पर उन्हें छुट्टी दे दी गई।

जिले का रिकवरी दर 83.92 प्रतिशत है। आज के दिन का पोजिटिविटी दर 2.61 प्रतिशत और कुल पोजिटीविटी रेट 3.29 प्रतिशत है। जिले के विभिन्न चिकित्सालयों में 400 और होम आइसोलेसन में 499 लोगों की चिकित्सा चल रही है। जिले में वायरस संक्रमण से हुई मृत्यु का रेट 1.18 प्रतिशत है। 50 साल से अधिक उम्र के 28 व्यक्ति संक्रमित हैं। संक्रमण की संख्या में वृद्धि के पीछे लोगों की लापरवाही तो एक कारण है ही दूसरा कारण उनपर अंकुश लगाने का काम नहीं हो रहा। जब दुकानें खुली होती हैं उस समय लोगो की बेहद भीड़ रहती है। इलाके में बहुत से लोगो को कोविड प्रोटोकाॅल का उल्लंघन करते हुए देखा जाता है। 12 बजे के बाद यहां तक कि शाम के समय भी लोगों की आवजाही जारी रहती है। उन्हें रोकने-टोकने वाला कोई नहीं। शहर में नगण्य संख्या में पुलिस रहती है।

Comment here